New Ad

ट्रक से झारखंड प्रांत की षराब बरामद दो गिरफ्तार

0

देवा, बाराबंकी : स्वाट टीम एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 02 शातिर अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से ट्रक में 300 पेटी, 11256 बोतल जिसकी कीमत लगभग-20 लाखझारखण्ड मार्का व्हिस्की शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद द्वारा जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डॉ. अवधेश सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी नगर सीमा यादव के पर्यवेक्षण में रविवार सुबह स्वाट टीम एवं थाना देवा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इन्टेलीजेन्स के आधार पर एक ट्रक की तलाषी लेने पर झारखंड मार्का बॉटमस्अ प ब्रांड व्हिस्की शराब ले जा रहे दो शातिर अभियुक्तों हैदर अब्बास उर्फ मुन्ना पुत्र वाजिब हुसैन निवासी महमूदपुर सरैया थाना बिहानी जनपद हरदोई और शिव मोहन शुक्ला पुत्र बाबूराम शुक्ला निवासी राधिकापुर हबीबपुर थाना रामकोट जनपद सीतापुर को लखनऊ-देवा रोड आक्सफोर्ड स्कूल के सामने से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण के कब्जे से झारखंड मार्का बाटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की की कुल 300 पेटी कीमत लगभग-20 लाख बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना देवा पर मु0अ0स0- 358/21 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि हम लोग झारखण्ड राज्य से बॉटमस्-अप ब्रांड की व्हिस्की शराब ट्रक में लोड कर बिहार में बेचते है लेकिन कुछ कारणवश इस बार बिहार में नहीं बेच पाये। गाड़ी मालिक रौनक अली व हम लोगों का घर उत्तर प्रदेश में होने के कारण बॉटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की से लोड ट्रक को यहां लेकर चले आये। लगभग 15-20 दिन से हम लोग व्हिस्की  शराब से लोड ट्रक को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे और लोड ट्रक को प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर खड़ा करते थे। झारखंड मार्का बाटमस्-अप ब्रांड व्हिस्की को बेचने के सम्बन्ध में कुछ लोगों से बात हुई थी इस लिए आज बाराबंकी की तरफ आ रहा था तो लखनऊ-देवा रोड आक्सफोर्ड स्कूल के सामने पकड़ा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.