New Ad

Lockdawn 4.0: आरोग्य सेतु एप के साथ दो घंटें पहले एयरपोर्ट पहुंचना अनिवार्य

0 220

कंटेंनमेंट जोन के यात्रियों को सफर की अनुमति नहीं

लखनऊ : राजधानी के अमौसी एयरपोर्ट सहित देश के सभी हवाई अड्डों से विमानों में सफर के लिए पैसेंजर्स को दो घंटे पहले पहुंचना होगा। 25 मई से विमानों का संचालन शुरू होगा तो उसके लिए अमौसी एयरपोर्ट पूरी तरह तैयार हो रहा है। विमान कंपनियों ने अनुमोदन के लिए अपनी उड़ानों के शेड्यूल दे दिए हैं। उम्मीद है कि शुक्रवार तक उनको मंजूरी मिल जाएगी। गुरुवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर) जारी कर दि है। लखनऊ से अब रोजाना 55 की जगह अधिकतम 16 विमानों का संचालन किया जाएगा।

एसओपी के खास विंदु

-एंट्री गेट पर थर्मल स्कैनिंग प्रक्रिया पूरी करवाने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

-एयरपोर्ट पर निजी वाहन व टैक्सी के अलावा कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा।

-कंटेंनमेंट जोन के यात्रियों को सफर की अनुमति नहीं मिलेगी।

-ऑनलाइन बोर्डिंग पास जरूरी होगा।

-केवल एक चेक इन बैगेज की सुविधा मिलेगी।

-एयरपोर्ट परिसर से लेकर सिक्यॉरिटी होल्ड एरिया व विमान तक जाने के दौरान हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ेगा।

-उड़ान में खाने का सामान नहीं मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.