New Ad

लोधेश्वर महादेव! द्वापर युग के इतिहास के साक्षी हैं मान्यताएं

0

रामनगर बाराबंकी : लोधेश्वर महादेवा में महाशिवरात्रि पर आस्था का जनसैलाब उमड़ने लगा है। देर रात तक लोधेश्वर महादेवा में भारी भीड़ हो गई प्रशासन पूरी तौर पर सक्रिय दिखा। उप जिलाधिकारी राजीव शुक्ला तहसीलदार रामदेव निषाद क्षेत्राधिकारी दिनेश दुबे समेत सारे अधिकारी चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे और मेले का भ्रमण कर जायजा लेते रहे।महादेवा मेला देर रात से इतना ज्यादा बढ़ गया कि प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।हजारो की संख्या में छोटे-बड़े वाहन व पैदल कांवरिया लोधेश्वर महादेवा की ओर पहुंचने लगे। बोहानिया के पास रास्ते पर कई बैरियर बनाए गए। जिससे उन्हें रोका जा सके।

उनकी टेकानी भी उनकी रास्ते में रख ली जाती थी। उसमें लाखों की संख्या में कांवरिया भगवान शिव के दर्शनों के लिए आए हैं। लोधेश्वर महादेवा का एक अपना अलग इतिहास है। कांवरिये अपने आराध्य, इष्टदेव के दर्शन-पूजन-अर्चन कर जन कल्याण की कामना करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.