New Ad

लोधेश्वर महादेवा मेला हुआ भक्तों से गुलजार

0

रामनगर बाराबंकी :  लोधेश्वर महादेवा का प्रसिद्ध फाल्गुनी महाशिवरात्रि मेला अब पूरे शबाब पर पहुंच रहा है।हजारों की संख्या में कांवरिये व श्रद्धालु भगवान शिव का पूजन अर्चन व जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना कर रहे हैं। सोमवार का दिन होने के कारण मेले में भारी भीड़ दिखी।मंदिर परिसर में शिव भक्तों का भारी जमावड़ा होने के चलते सीओ दिनेश कुमार दुबे के कुशल निर्देशन में थाना प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज महादेवा चैकी इंचार्ज वेद प्रकाश शर्मा अपने सहयोगी पुलिस जनों के साथ मंदिर परिसर में सुरक्षा की कमान संभाले थे। तहसीलदार रामदेव निषाद ने बोहनिया सरोवर स्थित पुलिस चैकी पर पहुंचकर पुलिस जनों व अन्य सहयोगी लोगों को कांवरियों की रामप्यारी व लाठी डंडे जमा कराने के लिए टोकन सहित तमाम सामग्री उपलब्ध कराई ।मेले का भ्रमण कर सुरक्षा व कानून व्यवस्था का जायजा भी लिया।

मंदिर के पश्चिम  भीड़-भाड़ वाली जगह बाग में स्थित यज्ञशाला के पास लगा हैंडपंप के पानी की निकासी न होने के चलते जलभराव व गंदगी से श्रद्धालुओं को परेशानियां हो रही थी। कांवरिया मस्ती में ढोल नगाड़े की थाप पर नाच गाकर मस्ती का आनंद ले रहे थे। ढोलक बाजार की अलग ही रौनक थी तमाम श्रद्धालु ढोलक की खरीदारी कर रहे थे जिसके चलते ढोलक बेचने वालों के चेहरों पर मुस्कान झलक रही थी जैदपुर के ढोलक विक्रेता मोहर्रम अली का कहना था कि लगभग 40 वर्षों से महादेवा मेले में ढोलक की दुकान लगाते चले आ रहे हैं ढोलक की बिक्री की हुई आमदनी से उनके पूरे परिवार का साल भर खर्च चलता है। सौंदर्य प्रसाधन सामग्री रेवड़ी वाली दुकानों सहित होटलों पर भी काफी भीड़ थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.