New Ad

एलपीएस के छात्रों ने आई.सी.एस.ई. परीक्षा में लहराया परचम

0 34
आज आई.सी.एस.ई. वर्ष 2021-22 के परीक्षा परिणाम जारी किया गया। लखनऊ पब्लिक स्कूल्स एण्ड कॉलेजेज़ के 818 विद्यार्थी आई.सी.एस.ई. परीक्षा में सम्मिलित हुए।
लखनऊ।  आई.सी.एस.ई. परीक्षा में – सृस्टि स्वरूप, एलपीसी-सहारा स्टेट्स ने 99 प्रतिशत, आयुष शुक्ला, एलपीसी, सहारा स्टेट्स ने 98.8 प्रतिशत, अर्चिता सिंह, एलपीसी-सहारा स्टेट्स ने 98.6 प्रतिशत, सिद्धि जैन, एलपीसी-सहारा स्टेट्स ने 98.6 प्रतिशत, आफरीन फातिमा, एलपीसी, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम ने 98.6 प्रतिशत, अचिंत्य पाण्डेय, एलपीसी-सहारा स्टेट्स ने 98.4 प्रतिशत, दिशा चिलानी,  एलपीसी, ए-ब्लॉक, राजाजीपुरम ने 98.2 प्रतिशत एवं दिव्यांशु खटाई, एलपीसी-सहारा स्टेट्स ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया।
इस अवसर पर संस्थापक प्रबन्धक डॉ. एस.पी. सिंह ने बच्चों, सभी शिक्षकों, प्रधानाचार्यों व अभिभावकों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि बच्चों को हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार रहना है क्योंकि आगे आने वाले समय में जीवन का हर दिन परीक्षाओं से भरा हुआ है। साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ करने की भी सलाह दी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.