New Ad

आज से शुरू होगी एलयू के पीजी पाठयक्रमों में प्रवेश की परीक्षा

0

लखनऊ : विश्वविद्यालय के परास्नातक के विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिले की परीक्षा 10 अक्तूबर से शुरू होगी। परीक्षाएं 17 अक्टूबर तक चलेंगी। प्रवेश परीक्षा दो पालियो में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 से 11:30 तथा दूसरी 2:00 से 3:30 के बीच होगी। छात्रों को परीक्षा के लिए केन्द्र पर एक घंटे पहले पहुंचना होगा। छात्र लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर पूरी जानकारी ले सकते हैं। अपने एडमिट कार्ड भी डाउनलोड कर सकते हैं

विश्वविद्यालय प्रवक्ता प्रोफेसर दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि 10 अक्टूबर को पहली पाली में मास्टर हॉस्पिटल्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी जूलॉजी तथा कंप्यूटर साइंस, दूसरी में मास्टर पब्लिक हेल्थ, एमएएमसी एंथ्रोपोलॉजी, एमए एमएससी मैथमेटिक्स की परीक्षा होगी। एमपीएड, बीपीएड, एमएड की भी परीक्षा होगी

उन्होंने बताया कि कोविड 19 के चलते इस बार परीक्षा में बदलाव किया गया है। जिन अभ्यर्थियों ने किसी भी वेटेज या आरक्षण का दावा किया है उन्हें आवेदन पत्र और एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त प्रति सभी प्रमाण पत्रों की छाया प्रतियों के साथ प्रवेश परीक्षा समाप्त होने के बाद अटल ब्लॉक न्यू लॉ बिल्डिंग मुख्य परिसर में जमा करनी होगी। बिना इसके आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.