New Ad

लखनऊ : देवां रोड पर स्थित गैराज में लगी आग, कई कारें जल कर हुई खाक

0 135
लखनऊ : चिनहट के देवां रोड पर स्थित एसपी मोटर्स गैराज में ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। सोमवार सुबह हुए हादसे में गैराज में खड़ी गाड़ियों में आग लगी और तेज धमाके भी हुए जिससे पूरे इलाके मे दहशत फैल गई सूचना पर पहुंची दमकल की दो गाड़ियाें ने आग पर एक घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया प्रभारी निरीक्षक चिनहट धनंजय पांडेय केमुताबिक, देवां रोड पर मटियारी निवासी सत्यप्रकाश यादव का एसपी मोटर्स के नाम से गैराज है। सोमवार सुबह करीब 4.30 बजे गैराज से धुआं और आग की लपटें निकलने लगीं जिसे देखकर राहगीरों ने शोर मचाया। वहीं आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस व फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी शोर सुनकर पड़ोस के लोग दौड़े और पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आसपास अफरातफरी का माहौल बन गया।
तेज धमाके से हिल गया इलाका
आग की चपेट में आने से गैराज में खड़ी गाड़ियों में भी लपटें निकलने लगीं। एक-एक कर गाड़ियों के तेल टैंक में आग लग गई जिससे कई धमाके हुए। पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लोग धमाके की आवाज की तरफ भागे। वहीं कुछ देर में गोमतीनगर और इंदिरानगर फायर स्टेशन से दो दमकल की गाड़ियां पहुंच गईं। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया एफएसओ गोमतीनगर ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से गैराज में आग लगी। गैराज में गाड़ियों और डिब्बों में फ्यूल और मोबिल ऑयल रखा था जिसके संपर्क में आने से आग और विकराल हो गई।
2 कारें व एक मैजिक सहित दस्तावेज राख
प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक, आग की चपेट में आने से दो कारें और एक मैजिक जल गई। वहीं गैराज में रखे कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी राख हो गए। पुलिस के मुताबिक, आग ट्रांसफॉर्मर में शॉर्ट सर्किट होने लगी है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.