New Ad

Lucknow Breaking News

अगले आदेश तक के लिए बोर्ड परीक्षा टली  15 मई तक 12वीं तक के स्कूलकॉलेज बंद लखनऊ में प्रशासनिक हलचल  चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी तीन की ज्वाइनिंग राजधानी में ट्रेनों और बसों में जमकर उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धजि्जयांब्रजेश पाठक के बाद भाजपा के महामंत्री बोले, डीएम और सीएमओ को गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार ब्रजेश पाठक के बाद भाजपा के महामंत्री बोले, डीएम और सीएमओ को गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार  कोरोना के बीच बंद पार्क में चलती रही अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग पुलिस ने कराई बंद

0 179

 अगले आदेश तक के लिए बोर्ड परीक्षा टली  15 मई तक 12वीं तक के स्कूलकॉलेज बंद

लखनऊ : यूपी में कोरोना की स्थिति को देखते हुए गुरूवार को योगी सरकार ने फिलहाल बोर्ड परीक्षा को टालने का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक इन्हें स्थगित कर दिया गया है साथ ही 15 मई तक 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में यह निर्णय लिया है।

इससे पहले बुधवार को उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा था कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। यह स्थिति चिंताजनक है। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं पहले 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा।

यूपी में कोराना की स्थिति बेकाबू

उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात बेकाबू हो गए हैं। हर रोज संक्रमितों का नया रिकॉर्ड बन रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लेकर प्रमुख विपक्षी दल के नेता अखिलेश यादव तक कोरोना पॉजिटिव होकर खुद को आइसोलेट कर चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 20,510 नए मामले पाए गए हैं। जो कि अब तक का रिकॉर्ड है। ये जानकारी प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 4,517 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख 11 हजार 835 है।

लखनऊ में प्रशासनिक हलचल  चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी तीन की ज्वाइनिंग

लखनऊ : प्रदेश सरकार ने चार आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। इनके अलावा तीन अधिकारियों ने प्रतिनियुक्ति से लौटकर नियुक्ति विभाग में अपनी ज्वाइनिंग दे दी है। इन्हें भी जल्दी ही तैनाती दी जा सकती है शासन ने कोविड प्रबंधन में अहम जिम्मेदारी से जुड़े दो प्रमुख विभागों चिकित्सा शिक्षा व चिकित्सा स्वास्थ्य में एक-एक सचिव को तैनाती दी है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे सौरभ बाबू को सचिव चिकित्सा शिक्षा तथा रविंद्र को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के पद पर तैनाती दी गई है। भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीडा) के सीईओ संदीप कुमार को गोरखपुर का नगर आयुक्त बनाया गया है।

शासन ने बीडा के सीईओ की अतिरिक्त जिम्मेदारी भदोही की जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को सौंपी है। अंतरराज्यीय प्रतिनियुक्ति पर जम्मू कश्मीर गए सचिव स्तर के अधिकारी रिग्जियान सैम्फिल तथा लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी में उप निदेशक विद्याभूषण ने लौटकर नियुक्ति विभाग में दे दी है। विदेश ट्रेनिंग पर गईं चांदनी सिंह भी आ गई हैं। उन्होंने भी नियुक्ति विभाग में ज्वाइनिंग दे दी है।

राजधानी में ट्रेनों और बसों में जमकर उड़ी कोविड प्रोटोकॉल की धजि्जयां

लखनऊ :  कोरोना संक्रमण की लगातार बढ़ती रफ्तार से सहमे लोग घर वापसी कर रहे हैं। इसके चलते रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर हुजूम उमड़ने से कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही हैं। ट्रेनों से मुंबई व दिल्ली से लौटने वालों की कोरोना जांच में प्रशासन के पसीने छूट रहे हैं। वहीं, परिवहन निगम ने बसों में सीटों के बराबर यात्रियों को बैठाने का आदेश दिया है। यह आदेश अनुबंधित बसों पर भी लागू होगा। सीटों की संख्या से ज्यादा सवारी बैठाने पर ड्राइवर व कंडक्टर पर कार्रवाई की जाएगी चारबाग व लखनऊ जंक्शन पर ट्रेन के आते ही सैकड़ों यात्री उतरते हैं। ऐसे में उन्हें कतार में लगवाना, बेटिकट यात्रियों की जांच और थर्मल स्कैनिंग में लगे स्टाफ को जोखिम उठाना पड़ता है।

इससे कई रेलकर्मी बच रहे हैं और जांच नहीं हो पा रही है। वहीं, यात्री भी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वहीं, स्टाफ के लिए मास्क व सैनिटाइजर की समस्या बनी हुई है उधर, कैसरबाग बस अड्डे पर बुधवार शाम जब पांच ड्राइवर कंडक्टर पॉजिटिव मिले। इसके अलावा बस अड्डे पर पानी पिलाने वाला कर्मचारी भी संक्रमित मिला। स्टेशन में सैनिटाइजेशन करवाया गया।वहीं, परिवहन निगम के एमडी धीरज साहू ने सीटों के बराबर यात्रियों को बैठाने के आदेश के बाबत प्रदेश के क्षेत्रीय प्रबंधकों को पत्र भेजकर निर्देशित किया है। व्यवस्था को तत्काल प्रभाव से लागू करते हुए चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

ऐसे करें जांच तो थमे संक्रमण

गत वर्ष रेलवे की ओर से जब श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही थीं तो जांच की जो व्यवस्था अपनाई गई थी, उसे दोबारा लागू करने की जरूरत है। मसलन ट्रेन के आने पर एक-एक कर बोगी को खोलना, फिर यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए कतार में लगवाना तथा थर्मल स्कैनिंग कर स्टेशन से बाहर निकला जाता था।

श्रमिकों के लिए रोडवेज बसों की सीधी सेवा शुरू महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल, गुजरात और राजस्थान से आ रहे श्रमिकों की भीड़ को देखते हुए परिवहन निगम प्रशासन ने सीधी बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध बस स्टेशनों से श्रमिकों की उपलब्धता के आधार पर बसों को भेजना शुरू कर दिया है। बुधवार शाम तक करीब 72 बसों से 3200 लोगों को रवाना किया गया। राजाधानी के चारों प्रमुख बस स्टेशनों से करीब 40 बसें शाम पांच बजे तक भेजी गईं। रात तक रवाना होने वाली बसों की संख्या दोगुनी हो जाएगी। एआरएम डीके गर्ग बताते है कि 18 बसें गोरखपुर भेजी गईं। वहीं, चारबाग से अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया आदि स्थानों के लिए 15 बसें और सुलतानपुर व रायबरेली छह बसें भेजी गई। वहीं, क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में बसें खड़े होने की अनुमति अभी तक नहीं मिली है। इससे योजना रुकी हुई है।

ब्रजेश पाठक के बाद भाजपा के महामंत्री बोले, डीएम और सीएमओ को गिरफ्तार कर जेल भेजे सरकार

लखनऊ : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के बाद अब सत्तारुढ़ दल भाजपा की ओर से भी राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण की अनियंत्रित स्थित पर आवाज उठने लगी है। भाजपा के अवध क्षेत्र के महामंत्री विजय प्रताप सिंह ने फेसबुक पर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को संवेदनहीन बताते हुए जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय भटनागर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि लखनऊ में कोरोना जानलेवा होता जा रहा है। ग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मदद मांग रहे हैं, लेकिन उन्हें समय पर मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि लखनऊ के जिलाधिकारी और सीएमओ फोन नहीं उठाते हैं, मरीज परेशान हो रहे है।

 कोरोना के बीच बंद पार्क में चलती रही अभिषेक बच्चन की फिल्म की शूटिंग पुलिस ने कराई बंद

लखनऊ : राजधानी में कोरोना की दूसरी लहर के चलते पार्क दोपहर में विजिटर्स के लिए बंद कर दिए गए हैं। वहीं, बुधवार को एलडीए के बेगम हजरत महल पार्क में अभिनेता अभिषेक बच्चन की एक फिल्म की शूटिंग दोपहर में करा दी गई इसके लिए पार्क भी खोल दिया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शूटिंग बंद कराई। दोपहर में करीब तीन बजे शूटिंग बेगम हजरत महल पार्क में चालू थी।

खुद अभिषेक बच्चन अपनी प्रोडक्शन टीम के साथ पार्क में मौजूद थे। शूटिंग की सूचना पर आसपास भीड़ जुटने लगी पुलिस को शिकायत मिली तो मौके पर पहुंचकर शूटिंग बंद कराई। एलडीए के अधिशासी अभियंता व पार्क प्रभारी कमलजीत सिंह का कहना है कि शूटिंग के लिए पूर्व में अनुमति ली गई थी अनुमति के वक्त ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए आवेदक को कहा गया था। अनुमति के लिए जरूरी शुल्क भी एलडीए में जमा किया गया है।

ऐसे में पार्क को दोपहर में खोलने की अनुमति कर्मचारियों को दी गई। अगर कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं हो रहा है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन को यह देखना होगा सूचना पर पहुंचे केडी सिंह बाबू स्टेडियम चौकी इंचार्ज अनीश सिंह ने शूटिंग बंद कराने के लिए शूटिंग प्रबंधन से कहा। प्रोडक्शन टीम ने पुलिस की मौजूदगी में गुंडई किए जाने के आरोप भी वहां पहुंचे लोगों पर लगाए। डीसीपी मध्य चिरंजीव नाथ सिन्हा और इंस्पेक्टर हजरतगंज श्याम बाबू शुक्ला ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने पर शूटिंग बंद करा दी गई है। शूटिंग टीम ने अपना सामान भी हटा लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.