New Ad

Lucknow Breaking News

0

यूपी में तेजी से घट रहा संक्रमण

लखनऊ : यूपी में कोरोना का खतरा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। प्रदेश में टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट की नीति के कारण आज सूबे में संक्रमण की दर घट कर मात्र 0.8 प्रतिशत रह गई है। वहीं, रिकवरी दर 96.10 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में बीते 24 घंटों में संक्रमण के 2,287 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 7902 है। वर्तमान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 46,201 है। इनमें से 26,187 लोग होम आइसोलेशन में उपचाराधीन हैं। 16 लाख 21 हजार 743 प्रदेशवासियों ने अब तक कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर आरोग्यता प्राप्त की है। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टीम-9 के साथ राज्य में कोरोना की स्थिति पर चर्चा करते हुए कही। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बीते 24 घंटों में 3,30,289 सैम्पल की टेस्टिंग की गई है, इसमें 1,54,000 टेस्ट आरटीपीसीआर माध्यम से किए गए हैं। इस तरह अब तक उत्तर प्रदेश में 04 करोड़ 87 लाख 56 हजार 628 कोविड सैम्पल टेस्ट किए गए हैं। इतनी टेस्टिंग करने वाला उत्तर प्रदेश अकेला राज्य है। उन्होंने कहा टीकाकरण, कोविड से बचाव का सुरक्षा कवर है। केंद्र और प्रदेश सरकार सभी नागरिकों को यह सुरक्षा कवर यथाशीघ्र प्रदान करने के लिए नियोजित प्रयास कर रही है। टीकाकरण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। अब तक 34 लाख 24 हजार 355 लोगों ने वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है। जबकि 01 करोड़ 42 लाख 43 हजार 355 लोगों ने टीके का पहला डोज प्रॉप्त कर लिया है। इस तरह, कुल 01 करोड़ 76 लाख 67 हजार 710 लोगों को वैक्सीन का कवर मिल चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के 18 लाख 22 हजार 374 लोगों ने अब तक टीका कवर प्राप्त कर लिया है।

सपा नेता आजम खान की हालत गंभी

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां की हालत गंभीर है। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं। ये जानकारी मेदांता अस्पताल ने दी। आजम खां कोरोना पॉजिटिव हो गए थे जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। बता दें कि हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर है। इस समय उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि आजम खां को डॉक्टरों की सघननिगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार कोशिश कर रही है। दरअसल, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

यूपी सरकार आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही

लखनऊ :  कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमी पड़ने के बाद यूपी सरकार आंशिक कोरोना कर्फ्यू में ढील देने पर विचार कर रही है। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या में कमी व रिकवरी रेट में सुधार के बाद माना जा रहा है कि 31 मई के बाद सरकार चरणबद्ध तरीके से कुछ पाबंदियां हटा सकती है। एक जून से बाजार आदि खोलने तथा सरकारी व निजी दफ्तरों को भी सीमित संख्या कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खोलने का आदेश जारी किया जा सकता है। इस पर फैसला शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में टीम-9 की बैठक में लिया जाएगा।

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को 30 जून तक सख्ती के निर्देश के साथ मौजूदा स्थिति का आकलन कर पाबंदियों के बारे में निर्णय लेने की छूट दी है। ज्यादा मरीजों वाले जिलों में सख्ती बनाए रखने को कहा गया है। ऐसे में राज्य सरकार उन जिलों में कुछ पाबंदियां हटाने का फैसला कर सकती है, जहां स्थिति नियंत्रण में है। सूत्रों के मुताबिक सरकार दिन में तो कुछ ढील दे सकती है, लेकिन रात और साप्ताहिक कर्फ्यू जारी रखा जा सकता है। सरकार को आशंका है कि एकाएक पूरी तरह कोरोना कर्फ्यू समाप्त कर देने से संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा हो सकता है। सरकार चाहती है कि संक्रमितों की संख्या 1000 से नीचे आ जाए तभी पाबंदियों को हटाया जाए। यही वजह है चरणबद्ध तरीके से छूट देकर स्थितियों का आकलन किया जाएगा। हालात सामान्य होने के बाद ही कई चरणों में अलग-अलग गतिविधियों पर लगी पाबंदियों में छूट देने की तैयारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन दी 

लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर विधानभवन स्थित उनकी प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, महेन्द्र सिंह और मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी उपस्थित रहे। चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि लोकप्रिय जननेता, किसान हितों एवं उनके अधिकारों के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए किसान छह महीने से आंदोलन कर रहे हैं। वहीं, यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में किसानों का मुद्दा महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

सीतापुर में आंधी में उड़ा पंडाल

सीतापुर : थाना कमलापुर इलाके में शुक्रवार की देर रात दर्दनाक हादसा हुआ। तेज आंधी की वजह से शादी का पंडाल उखड़ गया और लोहे का पाइप ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया, इससे पाइप में करंट उतर आया और उसकी चपेट में आकर चार लोगों की झुलसकर मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सभी का इलाज जिलाअस्पताल में चल रहा है। हालत नाजुक बनी हुई है। डीएम और एसपी ने जिला अस्पताल पहुंचकर झुलसे लोगों का हाल जाना और बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं।  दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। कमलापुर इलाके के हनुमानपुर निवासी राजेंद्र की बेटी की शादी बिसवां इलाके से तय हुई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार को शादी थी। बारात आई हुई थी। देर रात शादी की रस्में चल रही थी। बताते हैं कि इसी बीच तेज आंधी आ गई, जिसकी वजह से पंडाल उखड़ गया और उसमें लगा लोहे का पाइप ऊपर से गुजरे हाईटेंशन लाइन से टकरा गया। इस दौरान तारों में करंट दौड़ रहा था। लोहे के पाइप में करंट उतर आया और इसकी चपेट में आकर सात लोग झुलस गए हैं।

घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। किसी तरह से लोगों को करंट से छुड़ाया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और झुलसे लोगों को कसमंडा सीएचसी आई। एसओ कमलापुर ने बताया कि सभी लोगों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। देर रात करीब 12 बजे जिला अस्पताल लाते समय झुलसे बिसवां इलाके के मोचकला निवासी मायाराम, इसरीपुरवा निवासी राधे (52), मानपुर के गोवर्धनपुर निवासी रामऔतार (38), कमलापुर के हनुमानपुर निवासी रामचन्द्र (40) की मौत हो गई। जबकि, लखनऊ के इटौंजा इलाके के भगौती पाल, मृतक मायाराम का भाई रामप्रताप, अटरिया इलाके के टिकौली निवासी अजय गम्भीर रूप से झुलसे हैं।  एसओ कमलापुर के मुताबिक, घटना में सात लोग झुलसे थे। जिसमें से छह बाराती और एक जनाती है। झुलसे जनाती और तीन बरातियों की मौत हो गई है।  घटना की सूचना मिलते ही डीएम विशाल भारद्वाज, एसपी आरपी सिंह, शहर कोतवाल टीपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे। डीएम एसपी ने अस्पताल में भर्ती झुलसे लोगों का हालचाल जाना और सीएमएस डॉक्टर अनिल कुमार अग्रवाल को सभी का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं वही इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया है शादी की खुशियां माता में बदल गई है। कमलापुर से लेकर बिसवां तक कोहराम मचा हुआ है।

बेशकीमती धातु कैलिफोर्नियम के साथ आठ गिरफ्तार

लखनऊ : की गाजीपुर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है जो बेशकीमती धातु कैलिफोर्नियम बेचने के लिए सौदा कर रहा था। पुलिस ने आठ आरोपियों के पास से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम बरामद किया। पुलिस का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह धातु 27 लाख डॉलर (करीब 19 करोड़ रुपये) प्रतिग्राम की दर से बिकता है। इस हिसाब से 340 ग्राम कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 6460 करोड़ रुपये है। गिरोह में यूपी, बिहार और पं. बंगाल के जालसाज शामिल हैं। पुलिस ने धातु की प्रामाणिकता की जांच के लिए नमूना आईआईटी कानपुर भेजा है। प्रभारी निरीक्षक गाजीपुर प्रशांत मिश्रा के मुताबिक गुरुवार देर रात पॉलीटेक्निक चौराहे पर वाहन चेकिंग के दौरान आरोपियों को दबोचा। इनमें एलडीए कालोनी आशियाना का अभिषेक चक्रवर्ती, हनुमान नगर नेवादा बिहार का महेश कुमार, शाहजहांपुर पटना बिहार का रविशंकर, मानसनगर कृष्णानगर का अमित कुमार सिंह, गुलजार नगर बाजारखाला का शीतल गुप्ता उर्फ राज गुप्ता, बस्ती लौकिहवा का हरीश चौधरी, कठौतिया सांवडी बस्ती का रमेश तिवारी और बेलवाडाड़ी गांधीनगर बस्ती श्याम सुंदर शामिल है। अभिषेक मूलरुप से पं. बंगाल का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 हजार रुपये नकद, एक कार, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है। दबोचने वाली टीम में चौकी प्रभारी पॉलीटेक्निक कमलेश राय, शिवमंगल सिंह, हेड कांस्टेबल ऋषि तिवारी रहे। पुलिस के मुताबिक गिरोह के अभी कई और सदस्य हैं, जिनकी कुंडली खंगाली जा रही है।

चौकी प्रभारी पॉलीटेक्निक कमलेश राय के मुताबिक गिरोह यूपी के कई जिलों के साथ बिहार व पं. बंगाल में भी सक्रिय है। गिरोह सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे से जुड़ा रहता है। इसी के जरिए ही कैलिफोर्नियम धातु को बेचने का प्रयास किया था, जिसमें बंगाल के अभिषेक चक्रवर्ती की महत्वपूर्ण भूमिका थी। सौदा शशिलेश राय नाम के व्यक्ति से हुआ था, जिससे 1.20 लाख रुपये एडवांस लिया गया था। हालांकि उसे धातु नहीं बेची। बाद में दूसरे व्यक्ति से सौदा किया, जिससे एडवांस लेना था। सौदा पक्का करने व एडवांस की रकम हासिल करने के लिए ही गिरोह के आठों सदस्य लखनऊ में जुटे थे। पुलिस ने सभी आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन की कॉल डिटेल खंगाली तो कुछ संदिग्ध नंबर मिले हैं। ये नंबर बंद आ रहे हैं। पुलिस सभी आरोपियों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म खंगाल रही है। कुछ लोगों के मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर लगा दिया है, ताकि उनके जरिए अन्य सदस्यों तक पहुंच सके।प्रभारी निरीक्षक प्रशांत मिश्रा के मुताबिक लखनऊ के बीरबल साहनी इंस्टीट्यूट ऑफ पालियोसाइंसेज के वैज्ञानिकों ने प्रथमदृष्टया इस धातु के कैलिफोर्नियम होने की पुष्टि की है, लेकिन प्रामाणिकता के लिए आईआईटी कानपुर में नमूना भेजने को कहा है। पुलिस के अनुसार एक-दो दिन में नमूना भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ धाराओं में बढ़ोतरी की जाएगी। कैलिफोर्नियम एक रेडियोऐक्टिव पदार्थ है। इसकी खोज 1950 में कैलिफोर्निया में किया गया था। इसका प्रयोग विस्फोटक और लैंड माइंस का पता लगाने के लिए किया जाता है। कैंसर के इलाज में भी उपयोग किया जाता है।

प्रेमी युगल ने हाथों को दुपट्टे से बांधकर गोमती में लगाई छलांग

लखनऊ : के चौक इलाके में स्थित पक्के पुल पर शुक्रवार शाम एक प्रेमी युगल ने हाथ को दुपट्टे से बांधा और गोमती में छलांग लगा दी। सूचना पर रूमी गेट पुलिस चौकी इंचार्ज पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों को बाहर निकलवाकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवती के बयान से पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिसमुताबिक, अमेठी के संग्रामपुर निवासी पंकज मिश्रा (22) का घर के निकट की रहने वाली 20 वर्षीय युवती से कुछ वक्त से प्रेम प्रसंग से चल रहा था। घरवालों ने विरोध किया तो हफ्ताभर पहले दोनों भाग निकले। रूमी गेट चौकी इंचार्ज ज्ञानेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम प्रेमी युगल पक्के पुल पर गए और एक-दूसरे के हाथ को दुपट्टे से बांधकर गोमती में छलांग लगा दी।  सिपाहियों के साथ पहुंचे ज्ञानेश ने गोताखोरों की मदद से दोनों निकलवाकर ट्रॉमा सेंटर ले गए। कुछ देर बाद युवती को होश आया और उसने पुलिस को सारी जानकारी दी। पुलिस ने दोनों के घरवालों को सूचना दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.