New Ad

Lucknow Breaking News

0 132

कोविड प्रभावित बच्चों की देखभाल एवं सुरक्षा के लिए धर्म गुरुओं ने की लोगों से अपील

लखनऊ : कोविड 19 महामारी से प्रभावित बच्चों की सुरक्षा एवं देखभाल के लिए विभिन्न धर्म गुरुओं ने लोगों से अपील की है। शनिवार को महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश एवं यूनिसेफ द्वारा आयोजित धर्म गुरु सम्मेलन में धर्म गुरुओं ने कहा कि कोविड प्रभावित बच्चों के बचपन को बचाने के लिए हर व्यक्ति को अपना कर्तव्य निभाना होगा। धर्म गुरुओं ने बच्चों को बाल श्रम से बचाने पर भी जोर दिया। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश की चीफ आफ फील्ड ऑफिस रूथ लीयनो ने कहा, कोविड महामारी में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण आदि सब कुछ प्रभावित हुआ है और जिन बच्चों ने महामारी के कारण अपने माता पिता दोनों अथवा किसी एक को खोया है, उनके लिए यह समय और भी चुनौतीपूर्ण है। ऐसे बच्चों को विशेष देखभाल एवं स्नेह की आवश्यकता है। उन्होंने धर्म गुरुओं से टीकाकरण को भी बढ़ावा देने का अनुरोध किया ताकि कोविड 19 से होने वाली मृत्यु कम हों और जल्द ही स्थितियाँ सामान्य हो सकें।

महिला कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के निदेशक, मनोज कुमार राय ने कहा, कोविड प्रभावित बच्चों के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कि शुरुआत की गई है। हमारा उद्देश्य है कि योजना का लाभ प्रत्येक कोविड प्रभावित बच्चे तक पहुंचे। ऐसे किसी भी बच्चे की जानकारी 1098 अथवा 181 पर अवश्य साझा करें और बच्चों को गलत हाथों में पड़ने से रोकने में अपना सहयोग करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक लगभग 3000 कोविड प्रभावित बच्चों के विषय में पता चला है जिन्होंने माता पिता में से किसी एक अथवा दोनों को खोया है। मनकामेश्वर मठ लखनऊ की महंत देव्यागिरि ने कहा, महामारी के कारण भय का वातावरण हैं। बच्चों के साथ ही बड़े भी अपनों को खोने के बाद भयभीत हैं और मानसिक रूप से टूट चुके हैं। ऐसे में हमारा दायित्व है कि हम मिल कर ऐसे लोगों की सहायता के लिए सामने आयें। हमें सुनिश्चित करना होगा कि माता पिता के देहांत के बाद कोई भी बच्चा गलत व्यक्ति अथवा संस्थान के पास न जाए और प्रत्येक प्रभावित बच्चा सरकार द्वारा चलाई जा रही सेवाओं से जुड़ कर लाभ ले सके।

ऐशबाग ईदगाह के शाही इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, हर मजहब हमें जरूरतमंदों की मदद करने की सीख देता है। आज जब तमाम मासूम बच्चे अपने माता पिता को खोने के बाद अकेले हो गए हैं तो हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। इस समय ऐसे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना ही असली इबादत है। उन्होंने बालश्रम निवारण के लिए भी कदम उठाने पर जोर दिया। सिख समुदाय द्वारा बच्चों के लिए किये जा रहे प्रयासों को साझा करते हुए गुरुद्वारा गुरु का ताल आगरा के संत बाबा प्रीतम सिंह ने कहा, सिख धर्म हमे सिखाता है कि हम हर किसी को अपनेपन की भावना से देखें अतः हर बच्चे को अपना समझें और उसकी रक्षा करें।उन्होंने बताया कि महामारी में गुरुद्वारों ने भोजन एवं ऑक्सीजन लंगरों के माध्यम से बहुत से लोगों की मदद करने का प्रयास किया है।

फादर वरगिस कुन्नाथ, रीजनल डाइरेक्टर इंटरफेथ डायलौग ने कहा, किसी भी समाज और देश की तरक्की के लिए उसके बच्चों का स्वस्थ, शिक्षित और सुरक्षित होना अनिवार्य है। बच्चे ईश्वर का अवतार हैं और आज हमारे देश के बच्चों को हमारी जरूरत है। उनसे प्रेम करें और उनकी सहायता करें। सम्मेलन में एक ओपेन सत्र का भी आयोजन किया गया जिसका संचालन यूनिसेफ उत्तर प्रदेश के प्रोग्राम मैनेजर अमित महरोत्रा द्वारा किया गया। उन्होंने कोविड महामारी में भ्रांतियों को दूर करने एवं कोविड उपयुक्त व्यवहारों के लिए लोगों को प्रेरित करने में धर्म गुरुओं की भूमिका की सराहना की।   सम्मेलन में प्रदेश के 75 जिलों से 800 धर्म गुरुओं ने ऑनलाइन प्रतिभाग किया एवं अपने समुदाय में कोविड प्रभावित बच्चों के प्रति संवेदनशीलता बनाए रखने के लिए जनता से अपील की।

 अ०भा० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन

लखनऊ :  अ०भा० कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर पेट्रोल-डीजल की बेतहाशा बढ़ती कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विधायक अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक श्याम किशोर शुक्ल, जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश त्रिपाठी, शहर कांग्रेस कमेटी उत्तरी अध्यक्ष अजय श्रीवास्तव अज्जू, दक्षिणी अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह डी.पी, पीसीसी सदस्य के. के. शुक्ला, कोषाध्यक्ष रईश अहमद, शहर कांग्रेस कमेटी सचिव प्रभारी रामगोपाल सिंह, वतन सिन्हा, मोहम्मद हाशिम, प्रमोद गुप्ता, पीयूष सैनी

कांग्रेस में शामिल हुए सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव

 

लखनऊ :  यूपी के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही पार्टी के नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाना शुरू हो गया है। इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल यादव ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उनके साथ ही दो दर्जन से ज्यादा कार्यकर्ता कांग्रेस में शामिल हुए। इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है, युवाओं को रोजगार नहीं मिला रहा है। यहीं नहीं 10 हजार करोड़ रूपये गन्ना किसानों का बकाया हैं। यहीं नहीं अजय कुमार लल्लू ने कहा कि एक लाख से अधिक कार्यकर्ताओं को जेल भेजा गया है। 70 से अधिक मुकदमा दर्ज किया गया है। 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता का आर्शीवाद कांग्रेस को जरूर मिलेगा। तो वहीं सपा के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता  अनिल यादव ने कहा कि यूपी में प्रियंका गांधी जनता के मुद्दे को लगातार उठाती है। 2022 के चुनाव में कांग्रेस ही सरकार बनाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.