मुख्यमंत्री योगी ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिलीप कुमार के निधन पर जताया शोक सीएम योगी ने कहा भारतीय सिनेमा जगत के पुरोधा, अभिनय सम्राट, असंख्य कलाकारों के प्रेरणास्रोत दिलीप कुमार का निधन फिल्म जगत की अपूरणीय क्षति है। सीएम योगी ने कहा ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। बता दें कि दिलीप कुमार को सांस संबंधित समस्याएं बनी हुई थीं। जिसके चलते उन्हें मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहीं पर 98 वर्ष की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। दिलीप साहब के साथ उनकी पत्नी और अभिनेत्री सायरा बानो उनकी आखिरी सांस तक साथ रहीं। सायरा दिलीप कुमार का खास ख्याल रख रही थीं और फैंस से लगातार दुआ करने की अपील भी कर रही थीं
अखिलेश यादव ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्घांजलि दी
लखनऊ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार को श्रद्घांजलि दी है। उन्होंने अपने विवाह की तस्वीर शेयर की जिसमें दिलीप कुमार उन्हें आशीर्वाद देने आए थे। अखिलेश यादव ने अपने शोक संदेश में लिखा कि मौत उन्हें कहीं ले जा नहीं सकती और चाहने वालों की याद उन्हें कहीं जाने नहीं देगी… वो मुग़ल-ए-आज़म का बगावती अंदाज़… सलीम का अमर किरदार… आप कहीं नहीं जा सकते दिलीप साहब। श्रद्धांजलि
वहीं, समाजवादी पार्टी के ट्विटर अकाउंट से भी उन्हें श्रद्घांजलि दी गई। ट्वीट में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव और दिलीप कुमार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि महान अभिनेता दिलीप कुमार साहब का निधन भारतीय फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है! शोक संतप्त परिवार के प्रति गहन संवेदना! दिवंगत आत्मा को शांति दे भगवान। भावभीनी श्रद्धांजलि
12 जुलाई तक छुट्टियों पर रोक
लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने ब्लॉक प्रमुख चुनाव के मद्देनजर 12 जुलाई तक छुट्टियों पर रोक लगा दी है। शासन से लेकर फील्ड तक के समस्त अधिकारी व कर्मचारी इस आदेश के दायरे में आएंगे मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के समस्त अपर मुख्य सचिवों, प्रमुख सचिवों व सचिवों तथा समस्त मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया है। प्रदेश में ब्लाक प्रमुख चुनाव 10 जुलाई को होने हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनावकार्यक्रमों का एलान कर दिया गया है। आठ जुलाई को नामांकन होंगे और 10 जुलाई को मतदान व मतगणना होगी। इसी के साथ प्रमुख चुनाव को लेकर गहमागहमी बढ़ गई है। चुनाव संबंधी पूरी कार्यवाही तीन दिन के भीतर पूरी कर ली जाएगी।
अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने सोमवार को ब्लाक प्रमुख चुनाव संबंधी अधिसूचना जारी की थी। उन्होंने बताया था कि राज्यपाल ने राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श से क्षेत्र पंचायतों के प्रमुख के सामान्य निर्वाचन-2021 के लिए 5 जुलाई से 10 जुलाई तक का समय तय किया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव संबंधी विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया। प्रमुख पद के लिए नामांकन व नामांकन पत्रों की जांच आठ जुलाई को होगी। नामांकन वापसी की कार्यवाही नौ जुलाई को की जाएगी। 10 जुलाई को मतदान व मतगणना के लिए तय किया गया है।
आरक्षण के लिए मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे अभ्यर्थी
लखनऊ : 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण की अनदेखी को लेकर ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थी मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करने पहुंचे। हालांकि, उन्हें रास्ते में ही रोक लिया गया। कुछ अभ्यर्थियों ने कानून मंत्री के आवास पर भी घेराव किया। अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षक भर्ती में आरक्षित वर्ग के लिए आवंटित सीटें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को दे दी गईं। इसके चलते 5844 सीटों का नुकसान हुआ है। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी अपनी अंतरिम रिपोर्ट में 5,844 सीटों का आरक्षण घोटाला होने की बात स्वीकारी है। उन्होंने आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। साथ ही कहा कि आयोग में जिन अभ्यर्थियों ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है, उन सभी को समायोजित की जाए।
बता दें कि इस पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में सामान्य वर्ग की 34,589 सीटें थीं। जबकि इस वर्ग के महज 20,301 अभ्यर्थी ही चयनित हुए हैं।सामान्य वर्ग के शेष 14,288 पदों पर भी ओबीसी व एससी वर्ग के अभ्यर्थी मेरिट के आधार पर चयनित हुए हैं। इस तरह कुल 31 हजार अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थी चयनित हुए हैं। उन्होंने कहा कि ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार आरक्षण नहीं देने का आरोप पूरी तरह बेबुनियाद है।
भाजपा ने लखनऊ सहित इन जिलों के प्रत्याशी घोषित किए
लखनऊ : भाजपा ने बुधवार को लखनऊ सहित कई जिलों के लिए ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने लखनऊ के चिनहट से मंजू सिंह, बक्शी का तालाब से उषा सिंह, माल से राम देवी, मलिहाबाद से निर्मल वर्मा, काकोरी से नीतू यादव, सरोजनी नगर से सुनील रावत, मोहनलाल गंज से ओमप्रकाश शुक्ला व गोसाईगंज से विनय वर्मा उर्फ डिम्पल को प्रत्याशी बनाया है।