New Ad

Lucknow Breaking News

0

कोरोना में मृत पत्रकारों के आश्रितों की मदद

लखनऊ : कोरोना में मृत पत्रकारों के आश्रितों की मदद सीएम योगी ने 10-10 लाख का चेक दिया दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मदद राशि दी।

 आज आएंगे 10वीं-12वीं के नतीजे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2021 का परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। परिषद ने गाइडलाइन के अनुसार नतीजों को अंतिम रूप दे दिया है। परिणाम परिषद की वेबसाइट पर आज तीन बजकर तीस मिनट पर जारी किया जाएगा। हालांकि मेरिट जारी नहीं की जाएगी। हाईस्कूल में 29.94 लाख और इंटर में 26.10 लाख से अधिक परीक्षार्थी हैं।

कोरोना संक्रमण के चलते यूपी बोर्ड के नतीजे बिना परीक्षा के जारी किए जाएंगे। 10वीं के परीक्षार्थियों को कक्षा 9वीं के 50 फीसदी और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 फीसदी अंक देकर नतीजा जारी किया जाएगा। वहीं, इंटर का नतीजा कक्षा 10वीं के 50 फीसदी, कक्षा 11वीं के 40 और कक्षा-12वीं प्री-बोर्ड के 10 फीसदी अंक देकर जारी किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला सहित अन्य अधिकारी दिल्ली की एक फर्म से परिणाम तैयार कराकर लौट आए हैं। परिणाम शनिवार को प्रयागराज से परिषद की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

अगर आप भी दसवीं या बारहवीं के बाद प्रतियोगी परीक्षा की घर बैठे पक्की तैयारी करना चाहते हैं  तो आपको भी हजारों प्रतियोगी स्टूडेंट्स की तरह आज ही  Safalta App द्वारा चलाई जा रही फ्री Class को ज्वॉइन कर लेना चाहिए और अपने एग्जाम का कंप्लीट रिवीजन व प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए जहां सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSI, UP-ASI, PET. CTET, UPTET, पॉलिटेक्निक, NDA/NA, CDS, AFCAT समेत लगभग एग्जाम की दिल्ली की बेस्ट फैकल्टी द्वारा लाइव क्लासेस के साथ तैयारी भी कराई जा रही है।

चुनाव के पहले किसानों को सस्ती बिजली का तोहफा दे सकती है सरकार

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए छोटे उपभोक्ताओं खास तौर पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले (बीपीएल) उपभोक्ताओं व किसानों की बिजली दरों में कमी की जा सकती है। शासन से लेकर पावर कॉर्पोरेशन के आला अधिकारी मंथन में जुटे हैं कि इन श्रेणियों की दरें कम करने पर सरकार पर कितना अतिरिक्त खर्च आएगा। चुनाव की घोषणा से पहले योगी सरकार इसका एलान कर सकती है।

सूत्रों के अनुसार प्रदेश में करीब 24 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने एक बार भी बिल का भुगतान नहीं किया है। इनमें ज्यादातर बीपीएल श्रेणी के हैं। वहीं, हर माह 100 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 19 लाख है। इन्हें तीन रुपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है। इसे कम करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही हर माह 200 यूनिट तक बिजली का इस्तेमाल करने वाले छोटे उपभोक्ताओं की दरों में भी कमी पर विचार किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में 100 यूनिट तक की खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या करीब 29 लाख है, जबकि शहरों में 150 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या लगभग 11 लाख है।

सरकार पर करीब सात लाख ग्रामीण अनमीटर्ड उपभोक्ताओं की दरों में भी कमी का दबाव भी है। सपा सरकार में इनकी दर 180 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह थी जो अब बढ़कर 500 रुपये प्रति किलोवाट प्रतिमाह हो गई है। इन्हें भी कुछ राहत देने पर विचार चल रहा है। सूत्रों का कहना है कि रियायत के दायरे में किन-किन श्रेणी के उपभोक्ताओं को रखा जाएगा इसका फैसला वित्तीय संसाधनों का आकलन करने के बाद किया जाएगा। चुनाव के मद्देनजर सरकार निजी नलकूप उपभोक्ताओं की दरों में भी कमी कर सकती है। प्रदेश में 13,15,946 निजी नलकूप उपभोक्ता हैं। बृहस्पतिवार को जारी टैरिफ आर्डर में इन्हें इतनी राहत तो दी गई है कि मीटर लगने के  बाद भी इन्हें 170 रुपये प्रति हार्सपावर प्रतिमाह की दर से ही भुगतान करना होगा। इनकी दरों में भी कमी की गुंजाइश तलाशी जा रही हैं।

देश में सिर्फ 712 सक्रिय मरीज

लखनऊ : यूपी में पिछले 24 घंटे में किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए कोरोना संक्रमित की पुष्टि नहीं हुई। वहीं, प्रदेश के 55 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 20 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वहीं, वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय कोविड केस की संख्या 712 है। यह स्थिति बताती है कि प्रदेश में हर नए दिन के साथ कोविड महामारी पर नियंत्रण की स्थिति और बेहतर होती जा रही है। शनिवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों से प्रदेश में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की और दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समन्वित, समेकित और नियोजित प्रयासों से प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। उत्तर प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी तक आ गई है। अब तक 6 करोड़ 55 लाख 02 हजार 631 कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

जनपद अलीगढ़, अमरोहा, एटा, हाथरस, कासगंज, कौशाम्बी, महोबा, मुरादाबाद और श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत 24 घंटे में 2 लाख 51 हजार 265 कोविड सैंपल की जांच की गई और 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 48 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी रही। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6 प्रतिशत है। 452 लोग घर पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब तक 16 लाख 84 हजार 973 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में जिन छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किया जाना है, इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाए। कोरोना की स्थिति को देखते हुए नवीन सत्र को प्रारंभ करने के संबंध में कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी गो-आश्रय स्थलों में व्यवस्था सुचारू रखी जाए। हरा चारा-भूसा आदि के समुचित प्रबंध हों। यदि दुर्व्यवस्थाओं के कारण गोवंश की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को जमानत

लखनऊ : सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति को जमानत मिल गई है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पवन कुमार राय ने आरोपी को 50-50 की दो जमानत और निजी मुचलका दाखिले पर रिहा करने का आदेश दिया है। प्रजापति पर दुष्कर्म पीड़िता का अपने पक्ष में बयान दर्ज कराने के लिए अपनी कंपनी के पूर्व निदेशक को धमकी देकर पीड़िता के नाम पर जमीन लिखवाने का आरोप है।  कोर्ट ने पूर्व मंत्री को यह भी आदेश दिया कि वह इस मामले के न तो किसी गवाह को प्रभावित करेगा और न ही उन पर कोई दबाव बनाएगा। कोर्ट ने साक्ष्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने और मुकदमे के दौरान जरूरी होने पर हाजिर होने और सुनवाई में सहयोग करने को भी कहा।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद से की मुलाकात उनके आवास पर मिले केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने ट्वीट किया यूपी में पुलिस का इकबाल खत्म  सपा पुलिस चौकी में महिला की पिटाई सपा मोहनलालगंज में सत्ता संरक्षित गुंडों ने पीटा सपा मूकदर्शक बने रहे सिपाही,शर्मनाक  सपा दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो समाजवादी पार्टी।

JPNIC में लाखों की चोरी से हड़कंप

लखनऊ : JPNIC में लाखों की चोरी से हड़कंप JPNIC से शॉवर और वॉल्व चोरी हुए प्रोजेक्ट मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज ऑडिट भी कराया लेकिन नहीं की शिकायत शालीमार कॉपर्स,MEP के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध

गृहमंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा

लखनऊ : गृहमंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा कल कल 11 बजे लखनऊ पहुंचेंगे अमित शाह फॉरेंसिक साइंस इंस्टिट्यूट का करेंगे शिलान्यास  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी साथ मौजूद रहेंगे CM योगी,केशव मौर्य,स्वतंत्रदेव सिंह होंगे शामिल। शिलान्यास के बाद मिर्जापुर जाएंगे अमित शाह मां विंध्यवासिनी के दर्शन करेंगे अमित शाह  विंध्यवासिनी कॉरिडोर, रोप वे का उद्घाटन करेंगे  सीएम योगी भी शाह के साथ मिर्जापुर जाएंगे।

केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले लखनऊ पहुंचे

लखनऊ : केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले लखनऊ पहुंचे वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कर रहे हैं बैठक पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं के साथ बैठक।

फूल चुराते पकड़े गए युवक

लखनऊ : फूल चुराते पकड़े गए युवक को लोगो ने बनाया बंधक बंधा निवासी कोमल को लोगो ने बनाया बंधक लोगो ने लगाया कोमल नामक युवक पर 5 किलो फूल चुराने का आरोप बालागंज चौराहे पर स्थित शनिदेव मंदिर के पास राजा की दुकान से फूल चुराने का लगाया जा रहा आरोप

Leave A Reply

Your email address will not be published.