New Ad

Lucknow Breaking News

0

पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध चुनाव लड़ने का एलान किया

लखनऊ : पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने आगामी विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरुद्ध चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल में तमाम ऐसे कार्य किए हैं, जिनके विरोध स्वरूप वह इस बार उनके खिलाफ चुनाव लडे़ंगे।अमिताभ का कहना है कि योगी आदित्यनाथ इस बार जहां से भी चुनाव लड़ेंगे वह उनके खिलाफ मैदान में जरूर उतरेंगे। अमिताभ का कहना है कि ये सिद्धांतों की लड़ाई है। वह चुनाव में गलत के खिलाफ अपना विरोध जताएंगे। बता दें कि अमिताभ ठाकुर को 23 मार्च 2021 को जबरन सेवानिवृत्त कर दिया गया था। उनकी सेवानिवृत्ति के संबंध में गृह मंत्रालय से जारी किए गए आदेश में कहा गया था कि वह अपनी सेवाएं पूरी करने के लिए फिट नहीं है। इसलिए लोकहित में उन्हें सेवानिवृत्त किया जा रहा है। इसके पहले अमिताभ ठाकुर ने 2017 में केंद्र से राज्य कैडर बदलने की मांग की थी जिसे केंद्र ने ठुकरा दिया। ठाकुर को 12 जुलाई 2015 को सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव पर धमकी देने का आरोप लगाने पर निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद उनके खिलाफ एक जांच कमेटी भी बनाई गई थी। हालांकि, केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने अप्रैल 2016 तक उनका निलंबन जारी रखा।

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि जहां से भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ेंगे वह उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। कयास लगाए जा रहे हैं कि योगी अयोध्या सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं, प्रदेश में चुनावी माहौल बनने लगा है। सभी पार्टियां अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही हैं। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर के अनुसार 23 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के बूथ विजय अभियान की शुरुआत करेंगे। नड्डा पार्टी के 27 हजार शक्ति केंद्र प्रभारियों को वर्चुअल संबोधित कर बूथ जीत का मंत्र देंगे। भाजपा अध्यक्ष के अनुसार, इस बार के चुनाव में पार्टी 2017 से भी बड़ा बहुमत प्राप्त करेगी।

प्रदेश सरकार मानदेय पर काम करने वाले सरकारी कार्मिकों का चुनाव से पहले मानदेय बढ़ा सकती है

लखनऊ : प्रदेश सरकार मानदेय पर काम करने वाले सरकारी कार्मिकों का चुनाव से पहले मानदेय बढ़ा सकती है। अनुपूरक अनुदानों में इसके लिए बजट बढ़ाने का प्रस्ताव किया जा सकता है। किस संवर्ग के लिए कितनी कितनी धनराशि की वृद्धि हो, इस पर विचार विमर्श चल रहा है। अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री व कैबिनेट के स्तर से होना बाकी है। प्रदेश में ग्राम प्रहरी, आंगनबाड़ी, रोजगार सेवक, प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी), आशा कार्यकर्ता, व रसोइयां आदि विभिन्न संवर्गों करीब 7.5 लाख कार्मिक मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। इनमें ज्यादातर संवर्गों के कार्मिक बढ़ती महंगाई व लंबे समय से मानदेय में वृद्धि न किए जाने का हवाला देकर मानदेय बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। इनके मानदेय पर करीब 7,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष खर्च आ रहा है।

जानकार बताते हैं कि मानदेय पर काम करने वाले ज्यादातर कार्मिक ग्रामीण क्षेत्रों में काम करते हैं। स्थानीय स्तर पर इनकी हर घर तक पहुंच होती है। चुनावों में बीएलओ से लेकर चुनाव कराने तक में इनकी सक्रिय भूमिका रहती है। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले मानदेय पर कार्य करने वाले इन कार्मिकों का मानदेय बढ़ाने का सबसे मुफीद समय है सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में मानदेय पर कार्यरत कार्मिकों, उन पर आ रहे व्यय भार के साथ किस संवर्ग के मानदेय में कितनी-कितनी वृद्धि करने पर कितना-कितना खर्च आएगा, इसका अलग-अलग स्लैब के हिसाब से प्रस्ताव तैयार हो रहा है। प्रशासकीय विभागों व वित्त विभाग के बीच प्रस्तावों पर चर्चा अंतिम चरण में है। प्रस्ताव को अंतिम रूप देकर निर्णय किया जाना बाकी है।

अनाथ बच्चों व निराश्रित महिलाओं के लिए भी बजट

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बन रहे अंबेडकर स्मारक स्थल एवं संग्रहालय, पू र्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर राष्ट्र प्रेरणा स्थल, कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, अन्य बीमारियों की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य तथा निराश्रित विधवाओं के लिए प्रस्तावित योजनाओं के साथ मिशन शक्ति से जुड़ी योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट में धनराशि की व्यवस्था की तैयारी है। सरकार के लिए गौ आश्रय स्थल अभी भी चुनौती का सबब बने हुए हैं। इनके लिए भी अनुपूरक में व्यवस्था हो सकती है।

राज्य विधानमंडल का मानसून सत्र 17 अगस्त से आहूत किया गया है। 20 अगस्त को वित्त वर्ष 2021 22 के पहले अनुपूरक अनुदानों के प्रस्तुतीकरण व 24 को चर्चा कर पारित कराने का कार्यक्रम तय किया गया है। मगर, 20 अगस्त को मोहर्रम पड़ने की वजह से अनुपूरक बजट पेश करने की तिथि में संशोधन की संभावना बढ़ गई है। हालांकि अभी यह निर्णय होना बाकी है कि 20 अगस्त को यदि मोहर्रम की वजह से सदन की बैठक टाली जाएगी तो फिर 19 को सदन की बैठक की जाए या नहीं। पहले 19 को मोहर्रम की वजह से बैठक नहीं थी। यदि 19 को सदन की बैठक तय की जाए तो 18, 19 या 23 अगस्त में से किसी भी दिन अनुपूरक बजट प्रस्ताव लाने का विकल्प बना रहेगा। पर, इस पर निर्णय कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में 16 अगस्त को होने की उम्मीद है। हालांकि, वित्त विभाग 18 अगस्त को अनुपूरक अनुदान पेश किए जाने का अनुमान लगाते हुए अपनी तैयारी में जुटा है।

मतदान बढ़ाने के लिए नौ लाख बाइक सवार तैनात करेगी भाजपा

लखनऊ : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 में करीब नौ लाख बाइक सवार कार्यकर्ता भाजपा का मतदान प्रतिशत बढ़ाएंगे। ये कार्यकर्ता मतदाताओं को बाइक पर घर से मतदान केंद्र तक लाएंगे और मतदान के बाद वापस घर छोड़ेंगे। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए हर बूथ पर पांच बाइक सवार योद्धा तैयार करने की योजना बनाई है।कोरोना काल में भाजपा के सामने विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को घर से बाहर निकालना बड़ी चुनौती है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को करीब 50 प्रतिशत मत मिले थे। विधानसभा चुनाव में भी इसे बरकरार रखने और मतदाताओं को घर से बाहर निकालने की समस्या के समाधान के लिए पार्टी ने हर बूथ पर बाइक सवार योद्धा की योजना बनाई है। कोविड प्रोटोकाल के चलते इस बार बूथों की संख्या 1.80 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। बाइक सवार कार्यकर्ताओं को पन्ना प्रमुख से संबद्ध किया जाएगा। पन्ना प्रमुख उनसे जुड़े बाइक सवार को क्षेत्र के मतदाताओं का नाम, फोन नंबर व घर का पता पहले से बताकर रखेंगे। बाइक सवार व पन्ना प्रमुख एक दिन पहले ही मतदाताओं से संपर्क कर उनकी सहुलियत के हिसाब से मतदान का समय पता कर लेंगे और समय से पहुंचकर मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाएंगे। यह व्यवस्था खासतौर पर बुजुर्गों व महिला मतदाताओं के लिए की जाएगी।

भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 21 सदस्यीय समिति गठित की है। 16 अगस्त से 21 अगस्त तक भाजपा बूथ समितियों का सत्यापना शुरू करेगी। इनमें निष्क्रिय सदस्यों की जगह नए की नियुक्ति होगी और कुछ जगह नई समितियां गठित की जाएंगी। उसके बाद पन्ना प्रमुखों की नियुक्ति शुरू की जाएगी। बूथ समिति के सदस्यों को ही पन्ना प्रमुख की जिम्मेदारी दी जाएगी।  मतदाता सूची के एक पन्ने पर करीब 60 मतदाताओं के नाम होते हैं। हर बूथ पर 1200 मतदाता के हिसाब से 15 से 20 पन्ना प्रमुख तैनात होंगे। एक पन्ना प्रमुख के पास 60 मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में मतदान कराने की जिम्मेदारी होगी। भाजपा के प्रदेश महामंत्री जेपीएस राठौर ने बताया कि 23 अगस्त को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी के बूथ विजय अभियान की शुरुआत करेंगे। नड्डा पार्टी के 27 हजार शक्ति केंद्र प्रभारियों को वर्चुअल संबोधित कर बूथ जीत का मंत्र देंगे। भाजपा ने 5 से 10 बूथों के बीच एक शक्ति केंद्र गठित कर उसके प्रभारी भी नियुक्त किए हैं।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन हिंदू सेवा आश्रम में लगाया जनता दरबार

लखनऊ : गोरखपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गोरखपुर दौरे के दूसरे दिन हिंदू सेवा आश्रम में लगाया जनता दरबार  दूरदराज से आए फरियादियों की फरियाद सुन उनके निस्तारण का अधिकारियों को दिए निर्देश  डीएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद

डीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने उपनिरीक्षको का किया तबादला

लखनऊ : डीसीपी सेंट्रल ख्याति गर्ग ने उपनिरीक्षको का किया तबादला, पांच उपनिरीक्षको की चौकी क्षेत्र में किया गया फेरबदल, अनीश सिंह चौकी प्रभारी केडी सिंह स्टेडियम से चौकी प्रभारी लीला बनाए गए।

15 अगस्त के मद्देनजर लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

लखनऊ :15 अगस्त के मद्देनजर लखनऊ एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम। सीआईएसएफ के जवान एयरपोर्ट पर चप्पे-चप्पे पर तैनात। एयरपोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहे वाहनों की नाके पर की जा रही सघन तलाशी।15 अगस्त के मद्देनजर एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ के सुरक्षा कर्मियों की संख्या में किया गया इजाफ़ा। लखनऊ एयरपोर्ट पर विजिटर टिकट पर भी लगा बैन। 20 अगस्त तक नहीं मिलेगा एयरपोर्ट में विजिटर टिकट।

15 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे झंडारोहण सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक चौबंद

लखनऊ : विधानसभा पर 15 अगस्त को देखते हुए पुलिस अधिकारियों द्वारा किया गया ड्रेस रिहर्सल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री करेंगे झंडारोहण सुरक्षा व्यवस्था की गई चाक चौबंद विधानसभा के आसपास इलाकों पर पुलिस रख रही पैनी नजर तैनात किए गए कमांडोज लखनऊ के संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस कर्मी और पीएससी की की गई तैनाती

मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर आजादी का जश्न

लखनऊ : मुंशी पुलिया मेट्रो स्टेशन पर आजादी का जश्न फ्रीडम मेट्रो के संग मेट्रो ट्रेन पोस्टर प्रदर्शनी का उद्घाटन  एमडी कुमार के शिव ने किया उद्घाटन रश्मि को देखते हुए मेट्रो को बलून से सजाया गया।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा की अपील

लखनऊ : अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा की अपील उत्तरप्रदेश के मदरसा प्रबंधकों से की अपील आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाया जाए महापुरुषों के बारे में बच्चों को बताया जाए मदरसों के बच्चों में राष्ट्रवाद और राष्ट्रप्रेम भरने का संकल्प लें मदरसे के बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा से पूरे विश्व में हिंदुस्तान का नाम रौशन करें मदरसों में खेल को भी प्रोत्साहन दिया जाए

गोमतीनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा

लखनऊ : गोमतीनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कई गाड़ियां आपस में भिड़ी, हादसे में उड़े गाड़ियों के परखच्चे और कई लोगों के घायल होने की सूचना, फन मॉल के सामने का मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.