New Ad

Lucknow Breaking News

0

संक्रमित मरीजों के बेहतर इलाज और भर्ती के लिए योगी का बड़ा फैसला

लखनऊ : अस्पतालों में कोरोना संक्रमित मरीजों की भर्ती को लेकर हो रही दिक्कतों को देखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब सभी अस्पताल व मेडिकल कॉलेज मरीजों को उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट के आधार पर सीधे भर्ती कर सकेंगे। हालांकि निजी व सरकारी के लिए व्यवस्था अलग अलग होगी। यही नहीं, सभी अस्पतालों को रोजाना दिन में दो बार खाली बेड की संख्या डिस्प्ले करनी होगी। शासन ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में नया दिशा-निर्देश जारी कर दिया। अभी तक संक्रमितों को भर्ती करने के लिए सीएमओ की ओर से जारी रेफरल लेटर की व्यवस्था लागू थी। यानी, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर से अस्पताल आवंटित होता था।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कई जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या अत्यधिक बढ़ जाने के कारण इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से अस्पताल आवंटन की सुविधा प्रभावशाली तरीके से लागू नहीं हो पा रही है। इससे मरीजों की दिक्कतों को देखते हुए 30 जून तक कमांड सेंटर से आवंटन के बिना भी निजी अस्पताल मरीजों को भर्ती कर सकेंगे। निजी अस्पताल 90 फीसदी बेड पर मरीजों को खुद भर्ती कर सकेंगे। 10 फीसदी बेड आरक्षित रखने होंगे, जिस पर कमांड सेंटर से आवंटित मरीज ही भर्ती होंगे। निजी अस्पतालों को मरीजों को भर्ती करने के बाद प्रदेश सरकार के पोर्टल पर तत्काल इसकी सूचना देनी होगी। ये अस्पताल सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर ही इलाज करेंगे।

निजी अस्पतालों में जाने वाले मरीज अपनी व्यवस्था से अस्पताल जा सकेंगे। अगर कोई मरीज इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर से एंबुलेंस मांगेगा, तो उसे निजी अस्पताल के भर्ती करने के पत्र के आधार पर एंबुलेंस दिलाई जाएगी। इसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी आरक्षित किया जाएगा। इस नंबर पर भर्ती का पत्र भेजना होगा। सभी निजी व सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों को रोजाना सुबह आठ बजे और शाम चार बजे खाली बेड की संख्या अस्पताल के बाहर डिस्प्ले करना होगा। इसमें श्रेणीवार आइसोलेशन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू एचडीयू की जानकारी देनी अनिवार्य होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी है। लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकरों और खाली सिलिंडरों का भी कोई अभाव नहीं है। फिर भी बदलती परिस्थितियों के मद्देनजर अतिरिक्त टैंकरों और सिलिंडरों की व्यवस्था कराई जा रही है। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की स्थिति पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। उन्होंने बताया कि यूपी को केंद्र सरकार के सहयोग से रेमडेसिविर के सवा लाख इंजेक्शन जल्द मिलेंगे।

हर हाल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकी जाए : मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश : के कई जिलों से ऑक्सीजन की कमी को लेकर लगातार आ रही खबरों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि प्रदेश में हर हाल में ऑक्सीजन की कालाबाजारी रोकी जाए। ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ गैंगस्टर व एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री योगी ने ये आदेश टीम इलेवन के साथ समीक्षा बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जारी इस लड़ाई में उत्तर प्रदेश लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में 16,500 से अधिक लोगों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है।  यह अत्यंत सुखद है। प्रदेशवासी धैर्य और संयम बनाये रखें। प्रदेश में उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं हों अथवा जीवनरक्षक दवाओं की उपलब्धता, किसी भी चीज का अभाव नहीं है।

प्रदेश के कुछ जिलों से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की आवश्यकता जताई गई है। स्वास्थ्य विभाग आज ही संबंधित जिलों को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए। इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए भारत सरकार से भी सहयोग लिया जा सकता है। प्रदेश सरकार प्रत्येक नागरिक को उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है। धैर्य और संयम बनाये रखते हुए सभी लोग कोविड विहेवियर को सख्ती से अमल में लाएं। एक भी नागरिक की मृत्यु दुःखद है, यह प्रदेश की क्षति है। कोविड संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ यथोचित सम्मान के साथ संवेदनशील व्यवहार किया जाए। अंतिम संस्कार की क्रिया कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप पूरे सम्मान के साथ संपन्न कराई जाए।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, भारत सरकार के सहयोग से प्रदेश को अतिशीघ्र रेमडेसिविर के सवा लाख वॉयल प्राप्त हो जाएंगे। इससे प्रदेश में रेमडेसिविर की आपूर्ति और व्यवस्थित हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, दवा निर्माता कंपनियों द्वारा भी लगातार आपूर्ति की जा रही है। रेमडेसिविर को लेकर प्रदेश में स्थिति सामान्य है। औषधि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग सभी जीवनरक्षक दवाओं के मांग और आपूर्ति के बीच संतुलन बनाए रखना सुनिश्चित करे। इन आवश्यक दवाओं की कालाबाजारी और स्टॉक  करने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए। आपदा के इस समय में समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है। ड्रग इंस्पेक्टर, संबंधित जिलाधिकारियों के निर्देशों के अनुरूप कार्य करें। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा स्थापित कंट्रोल रूम 24×7 क्रियाशील रहे। ऑक्सीजन आदि की उपलब्धता, मांग और आपूर्ति की हर गतिविधि पर लगातार मॉनिटरिंग की जाए। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और गृह विभाग इन सभी कार्यों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करें।

सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। ऑक्सीजन रीफिल केंद्रों पर जिम्मेदार अधिकारियों की तैनाती की जाए। ऑक्सीजन टैंकरों को जीपीएस से जोड़ा जाए तथा प्लांट पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए। हर ऑक्सीजन टैंकर के साथ सुरक्षा के जरूरी इंतज़ाम किए जाएं। बढ़ती मांग के अनुरूप राज्य सरकार द्वारा ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने के लिए सभी जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं। वर्तमान में स्थिति पूरी तरह नियंत्रित है। सभी छोटे-बड़े अस्पतालों की स्थिति पर 24×7 नजर रखी जाए। लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए टैंकरों/सिलिंडरों का भी कोई अभाव नहीं है। फिर भी, बदलती परिस्थितियों को देखते हुए अतिरिक्त टैंकरों और सिलिंडरों की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित कराई जाए।

प्रदेश के निजी एवं सरकारी मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की कार्रवाई तेजी से की जाए। भारत सरकार के सहयोग से स्थापित हो रहे ऑक्सीजन प्लांट के कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर जरूरी सहयोग दिया जाए। स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग इन कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करे। इस कार्य में निजी क्षेत्र का भी स्वागत है। सरकार हर संभव प्रोत्साहन मुहैया कराएगी। कोविड मरीजों को बेड आवंटन में पूरी पारदर्शिता रखी जाए। इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर की भूमिका इसमें अति महत्वपूर्ण है। प्रत्येक जनपद में बेड, ऑक्सीजन, दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा चिकित्साकर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता हमेशा बनी रहे। एम्बुलेंस सेवाओं का बेहतर संचालन सुनिश्चित हो।

कोविड-19 के टीकों की कीमतों में एकरूपता के लिए केंद्र बनाए राष्ट्रीय नीति :मायावती

लखनऊ :  बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को केंद्र सरकार से कोविड-19 रोधी टीकों की कीमतों में एकरूपता रखने के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने की मांग की। मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया और कहा देश में कोरोना वायरस रोधी टीके की कीमत केन्द्र, राज्य सरकार और निजी अस्पतालों के लिए एक समान नहीं होकर इसकी कीमत अलग-अलग निर्धारित करने के मामले में भारत सरकार को दखल देने की जरूरत है।

मायावती ने लिखा कि केन्द्र सरकार से इस संबंध में एकरूपता वाली राष्ट्रीय नीति बनाकर उसपर अमल करने की मांग है। साथ ही, देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी ऑक्सीजन की कमी के मद्देनजर केंद्र ऑक्सीजन के औद्योगिक, वाणिज्यिक प्रयोग को रोककर अस्पतालों को इसकी आपूर्ति सुनिश्चित करे।उन्होंने केंद्र से जरूरी दवाओं की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की मांग की है। गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 रोधी टीके की कीमत राज्य सरकारों के लिए 400 रुपये प्रति खुराक तथा निजी अस्पतालों के लिए 600 रुपये प्रति खुराक होगी।

दो युवकों ने मूक बधिर विधवा से किया दुष्कर्म

लखनऊ :  गाजीपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात दो युवकों ने मूक बधिर विधवा से सामूहिक दुष्कर्म किया। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गाजीपुर इलाके में रहने वाली 35 वर्षीय मूक बधिर विधवा से बुधवार रात क्षेत्र के ही मोनू कश्यप व दीपू कश्यप ने दुष्कर्म किया था। शिकायत पर एसीपी गाजीपुर सुनील शर्मा ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। इस पर कोरोना जांच कराकर दोनों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया।

फैजुल्लागंज में बढ़ा बुखार का कहर, दो और मौते

लखनऊ : फैजुल्लागंज में बुखार का कहर बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को भी यहां दो लोगों की मौत हो गई, वहीं सैकड़ों लोग पीड़ित चल रहे हैं। इन्हें आसानी से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है। आलम यह है कि कोरोना की दहशत से अब यहां के लोगों ने घर छोड़कर जाना शुरू कर दिया है। फैजुल्लागंज में बुधवार को बुखार से पांच लोगों की मौत हुई थी। इसके ठीक दूसरे दिन श्याम विहार कॉलोनी निवासी शिव रतन मिश्र (52) व यश नगर के अमित सिंह (38) की मौत हो गई। दोनों को तेज बुखार था। इनकी मौत के बाद से क्षेत्र में दहशत और बढ़ गई है। मौजूदा समय में रामलीला मैदान के पास सौरभ जनरल स्टोर, राधा कृष्ण मंदिर, कृष्ण लोक कॉलोनी समेत कई इलाकों में बुखार के दर्जनों मरीज हैं। बताया जा रहा है कि हर गली में दूसरे तीसरे मकान में कोई न कोई बुखार से पीड़ित है। इसके बाद भी इन्हें मदद नहीं मिल पा रही है।

फैजुल्लागंज के अलग-अलग इलाकों में अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। यहां रोजाना हो रही मौत से घबराए लोग अपने घरों में ताला लगाकर गांव जाने लगे हैं। बाल महिला सेवा संगठन की ममता त्रिपाठी का कहना है कि क्षेत्र के हालात बहुत खराब हैं। गंदगी की वजह से संक्रामक बीमारियां भी बढ़ रही हैं। जांच व इलाज की पुख्ता व्यवस्था न होने से लोगों की जान जा रही है। होम आइसोलेशन के मरीजों को भी दवाएं नहीं मिल रही हैं। इसलिए दहशत में कई परिवार घर छोड़कर गांव चले गए

पूर्व प्रेमिका की शिकायत पर शादी के मंडप से दूल्हे को उठा ले गई पुलिस

लखनऊ :  गोमतीनगर इलाके में बृहस्पतिवार रात एक शादी समारोह में पहुंची पुलिस मंडप से दूल्हे को उठा ले गई। इस पर वर व वधू पक्ष के दर्जनों लोग थाने पहुंचे तो पता चला कि किसी युवती ने दूल्हे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है जिसमें शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। देर रात तक थाने में दूल्हे से पूछताछ की जा रही थी। गोमतीनगर के विजयखंड में बृहस्पतिवार को एक शादी थी। बरातियों के स्वागत के बाद जयमाल और खानपान हुआ। इसके बाद फेरे लेने के लिए दूल्हा मंडप में पहुंचा ही था कि पुलिस आ गई और उसे जीप में बैठाकर थाने लेकर चली गई। इससे शादी समारोह में हड़कंप मच गया। पहले तो कुछ लोगों ने समझा कि शायद कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन होने पर पुलिस दूल्हे को पकड़ ले गई है। आनन-फानन वर व वधू पक्ष के लोग थाने पहुंचे। तब वहां पता चला कि दूल्हे की पूर्व प्रेमिका ने थाने में तहरीर देकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने की शिकायत की है। इस पर देर रात तक पुलिस दूल्हे व आरोप लगाने वाली युवती से पूछताछ कर रही थी।

दिल्ली से दरभंगा और सीतामढ़ी की ट्रेनें चलेंगी

लखनऊ : यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे 24, 25 व 26 अप्रैल को दिल्ली से दरभंगा और सीतामढ़ी के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। जो वाया लखनऊ गुजरेंगी। सीटों की बुकिंग बृहस्पतिवार से शुरू हो गई है। जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि ट्रेन (04492) दिल्ली से 24 अप्रैल की रात 11 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ पहुंचकर रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी वहीं, ट्रेन (04494) नई दिल्ली से 24 अप्रैल को रात 11:55 बजे चलकर अगली सुबह दूसरे लखनऊ पहुंचकर रात 2:10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी ऐसे ही ट्रेन (04496) दिल्ली से 25 अप्रैल की रात 11 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ पहुंचेगी और रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी ट्रेन (04498) नई दिल्ली से 25 अप्रैल को रात 11.55 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ और रात 02.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी।

जबकि ट्रेन (04468) दिल्ली से 26 अप्रैल को रात 11 बजे चलकर अगली सुबह लखनऊ और रात 11 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन (04070) नई दिल्ली से 26 अप्रैल को रात 11.55 बजे चलकर सुबह लखनऊ पहुंचेगी तथा रात 2.10 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। यात्रियों की मांग पर पूर्वोत्तर रेलवे ने पहली से 20 अप्रैल के बीच 97 स्पेशल ट्रेनों को पटरी पर उतारा। ये ट्रेनें लखनऊ, मंडुवाडीह, मऊ, छपरा, लालकुंआ के अलावा लोकमान्य तिलक टर्मिनस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, बांद्रा टर्मिनस, पनवेल, मुंबई सेंट्रल, पुणे, ऊधना, सूरत, आनंद विहार टर्मिनस के बीच चलाई जा रही है। वर्तमान में 176 मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें यात्रियों की मांग के आधार पर दौड़ रही हैं। वहीं, कई ट्रेनों के फेरों में बढ़ोतरी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.