लखनऊ : राजधानी के लिए एक राहत भरी खबर है। हजरतगंज के नरही में कोरोना पाॅजिटिव गर्भवती महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बीते शुक्रवार को ही एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कराई गई जांच में महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके बाद रविवार को केजीएमयू की लैब में दूसरी जांच कराई गई तो महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार कोई नरही निवासी महिला में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होेने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के परिजनों व उसके संपर्क में आए 30 अन्य लोगों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि अभी कुछ लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
गर्भवती महिला की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद प्रशासन व स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि राजधानी में अब तक करीब 256 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। शहर के 13 इलाकों को हाॅट स्पाट घोषित किया जा चुका है। जिनमें से दो को इलाकों को रेड जोन से बाहर से भी किया जा चुका है। लखनऊ में अब तक 180 लोग इलाज के बाद स्वस्थ भी हो चुके हैं