New Ad

लखनऊ: डॉ भीमराव अम्बेडकर छात्रावास का छात्र बना डीएसपी, पहुचने पर खुशी का माहौल

0

लखनऊ : डॉ भीमराव अम्बेडकर पी जी छात्रावास हज़रतगंज के छात्र राजकमल का चयन दो माह पूर्व, डिप्टी एसपी पद पर हुआ था। छात्रावास पहुंचने पर छात्रावास परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया हरदोई जनपद के ग्राम मतुआ निवासी राजकमल ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा पीबीआर इंटर कालेज गौसगंज हरदोई से पूरी की है। स्नातक लाला हरीराम डिग्री कालेज कुकुही कछौना हरदोई से और परास्नातक बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से किया है

एमए में उन्हें गोल्ड मेडल भी मिला था। राजकमल ने बताया कि पीसीएस की परीक्षा में पहली बार ही उन्होंने पी सी एस परीक्षा में भाग लिया था और उनका चयन डिप्टी एसपी (सीओ) के पद पर हुआ है राजकमल के बड़े भाई महेश कुमार सहायक अध्यापक के पद पर जूनियर हाईस्कूल मानपुर में तैनात हैं, जबकि मझले भाई उमेश कुमार जूनियर हाईस्कूल रैसों में विज्ञान के शिक्षक हैं। परीक्षा परिणाम आते ही उनके परिवार में खुशी छा गई। खास बात ये है कि कुछ दिन पहले ही जारी हुए उच्चतर शिक्षा आयोग के परीक्षा परिणाम में राजकमल का असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भी चयन हुआ था। छात्रावास में ख़ुशी की लहर दौड़ी और डॉ आशीष कुमार आर्या प्रेम कुमार आदि छात्र मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.