New Ad

Lucknow Fatafat News

0 141

महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने किया तालाबो की सफाई कार्य का शुभारंभ

Audio Player

लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया और नगर आयुक्त ने किया तालाबो की सफाई कार्य का शुभारंभ।  इंदिरानगर सेक्टर -8 के तालाब से सफाई कार्य का शुभारंभ ।महापौर संयुक्ता भाटिया, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, अपर नगर आयुक्त अर्चना द्विवेदी, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० सुनील रावत सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद।  महापौर और नगर आयुक्त निकले अन्य तालाबो की सफाई कार्य के निरीक्षण पर । संचारी रोगों के रोकथाम के लिए कराई जा रही तालाबो की सफाई।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का बयान

Audio Player

लखनऊ : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना का बयान प्रलोभन देकर या किसी दबाव में कराया गया धर्म परिवर्तन पूरी तरह गलत-सुरेश खन्ना जो लोग भी इसमें शामिल उन पर सख्त कार्यवाही करेंगे-सुरेश खन्ना कोरोना की संभावित लहर की आशंका के चलते हम सभी आवश्यक कदम उठा रहे हैं-सुरेश खन्ना कोरोना की पहली लहर के मुकाबले दूसरी ज्यादा खतरनाक थी-सुरेश खन्ना दूसरे प्रदेशों के मुकाबले यूपी सरकार के प्रयास से यूपी में कम असर हुआ सुरेश खन्ना  यूपी में अब से 3500 केसेस बचे हैं सुरेश खन्ना  लगातार हम मानिटरिंग कर रहे हैं-सुरेश खन्ना  कोरोना के तरह-तरह के वर्जन डेल्टा, डेल्टा प्लस, ब्लैक फंगस सामने आ रहे हैं-सुरेश खन्ना  हमारे विशेषज्ञ लगातार काम कर रहे हैं-सुरेश खन्ना विशेषज्ञों के सलाह पर हम लगातार अमल कर रहे हैं-सुरेश खन्ना

राजधानी में वेक्सिननेशन को लेकर दिया जा रहा जोर

Audio Player

लखनऊ : प्रदेश सरकार का प्रयास कोई भी न रहे वेक्सिननेशन से अछूता। लगातार प्रदेश और राजधानी में वेक्सिननेशन को लेकर दिया जा रहा जोर। लखनऊ कमिश्नरेट भी अभियान में मुख्य भूमिका निभाता हुआ। लखनऊ हजरतगंज की नरही में बनाये गए वेक्सिननेशन कैम्प। नरही चौकी इंचार्ज भूपेंद्र सिंह की देखरेख में की जा रही है वेक्सिननेशन कि व्यवस्था। तीसरी लहर को ध्यान मे रखते हुए सरकार और कमिश्नरेट सतर्क। जाएदा से जाएदा वेक्सिननेशन कराने को लेकर हो रहे है प्रयास।

सपा व बसपा शासन में दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस

Audio Player

लखनऊ : भाजपा कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें होंगे वापस, सपा व बसपा शासन में दर्ज मुकदमे लिए जाएंगे वापस, प्रदेश सरकार ने अब तक 5000 से अधिक मुकदमे लिए वापस, जुलाई तक बाकी मुकदमा वापस लेने की कवायद शुरू, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष और प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह के साथ बैठक के बाद मुकदमा वापस लेने का फैसला।

बलरामपुर दर्दनाक सड़क हादसा

Audio Player

लखनऊ : बलरामपुर दर्दनाक सड़क हादसा, कार सवार 6 लोगो की मौके पर हुई मौत, कार सवार 3 पुरुष और 3 महिलाएं हुईं हादसे का शिकार बाइक को बचाने के चक्कर मे पानी भरे गड्ढे में पलटी कार, गोंडा जिले के तरबगंज के बताए जा रहे हैं सभी मृतक, बाइक सवार को जख्मी हालत में अस्पताल में कराया भर्ती थाना महराजगंज तराई के लौकहवा के निकट हुआ हादसा।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट बैठक में पहुंचे

Audio Player

लखनऊ : कैबिनेट बैठक के लिए मंत्रियों का पहुंचना शुरू मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी बैठक में पहुंचे कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी बृजेश पाठक श्रीकांत शर्मा स्वामी प्रसाद मौर्य दारा सिंह चौहान जय प्रताप सिंह बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा मंत्री नीलकंठ तिवारी कैबिनेट बैठक में पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कैबिनेट बैठक में पहुंचे

करंट लगने से मकान में काम कर रहे मजदूर की मौत

Audio Player

लखनऊ : करंट लगने से मकान में काम कर रहे मजदूर की मौत मकान की रेलिंग पर काम कर रहे मजदूर की मौत मकान में बाहरी दीवार पर चल रहा था काम मकान से सटे तारो में आ रहे करंट से हुई मजदूर की मौत  मकान की दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था मजदूर मजदूर को बचाने में मकान मालिक का पुत्र भी झुलसा

पीजीआई नर्सिंग स्टाफ आज करेगा 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार

Audio Player

लखनऊ : पीजीआई नर्सिंग स्टाफ आज 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार,  सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक कार्य बहिष्कार,  संवर्ग पुनर्गठन और पदनाम परिवर्तन की मांग लंबित होने के कारण करेंगे कार्य बहिष्कार, मरीजों की आवश्यक सेवा में लगे किसी भी स्टाफ और कोविड वार्ड में तैनात स्टाफ नहीं होगा शामिल।

45 वर्षीय अमित नामक युवक ने लगाई फांसी

Audio Player

लखनऊ :  लखनऊ नाका थाना क्षेत्र के अंतर्गत अमर प्रेम होटल में 45 वर्षीय अमित नामक युवक ने लगाई फांसी बनारस कैंट का रहने वाला बताया जा रहा है 22 तारीख से होटल में रुका था आत्महत्या करने का कारणों का पता नहीं पुलिस मौके पर मौजूद जांच कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.