
लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में मेट्रो के एक और कॉरिडोर को लेकर बड़ा ऐलान
Lucknow Metro News: उत्तर प्रदेश
स्थित लखनऊ से सांसद और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र में मेट्रो के एक और कॉरिडोर को लेकर बड़ा ऐलान किया है।
राजनाथ सिंह ने कहा कि चारबाग से वसंतकुंज तक मेट्रो का प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार ने केंद्र को भेजा है. उस शहरी विकास मंत्रालय ने जानकारी ली है. इसका जवाब रेलवे को देना है. सांसद ने कहा कि रेलवे से जवाब जाते ही इस रूट पर मेट्रो के दूसरे कॉरीडोर के काम को हरी झंडी मिल जाएगी.
4 लेन के 2 फ्लाईओवर्स के उद्घाटन व विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में लखनऊ आए राजनाथ सिंह ने कहा कि यहां रेलवे सुविधाओं का विकास हो रहा है.
इसी कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह भारत का नया उत्तर प्रदेश है, जो विकास की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है. प्रयागराज में हुए भव्य महाकुंभ एकता का संदेश दे रहा है. जब 50-55 करोड़ लोग उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में जुड़ेंगे तो इससे हमारी अर्थव्यवस्था को कितना फायदा होगा. मेरा अनुमान है कि महाकुंभ के माध्यम से उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ रुपए की वृद्धि हुई है.
दोनों फ्लाईओवर्स के उद्घाटन के कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे. कार्यक्रम में पहुंचने से पहले गडकरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सोशल मीडिया साइट एक्स पर उन्होंने कहा कि आज लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास पर भेंट कर प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर चर्चा की.