New Ad

Lucknow Breaking News (09-04-2021)

0 271

 

प्रसव पीड़ित महिला यात्री को तत्काल उपलब्ध कराई चिकित्सा सुविधा

लखनऊ : गोरखधाम एक्सप्रेस से हिसार से लखनऊ आ रही एक महिला यात्री को सफर के दौरान  प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी। सूचना के बाद रेलकर्मियों ने तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचते के साथ ही महिला यात्री को कोच से उतारकर निकट अस्पताल में भर्ती कराया। समय पर कार्यवाही होने से महिला की जान बच गयी

गत दिवस ट्रेन 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-8 की सीट नम्बर 49 पर यात्रारत महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। सूचना प्राप्त होते ही इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ट्रेन के चारबाग रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म नं 03 पर समय 04:50 बजे आने पर आन ड्यूटी स्टाफ द्वारा उक्त कोच की उल्लिखित सीट को अटेंड किया गया तथा उक्त महिला यात्री को  प्रसव पीड़ा से पीड़ित पाया गया। बिना समय व्यतीत किये हुए इस महिला यात्री को नजदीकी झलकारी बाई हास्पिटल लखनऊ में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। जहां पर प्रसव के दौरान महिला ने एक मृत शिशु को जन्म दिया। वहीं महिला यात्री को पूर्ण रुप से सुरक्षित बचा लिया गया है

उक्त महिला यात्री का नाम सीमा, पत्नी अरविन्द पाल, निवासी धमेर्तीपुर, थाना धमौर, जनपद सुल्तानपुर है, जोकि हिसार से लखनऊ यात्रा कर रही थी। इस महिला यात्री के परिजनों के आने तक इसकी देखरेख हेतु एक महिला कर्मचारी को भी तैनात किया गया। तदोपरांत महिला के परिजनों के आने पर महिला द्वारा उनको अपने परिजनों के रूप में पुष्टि किये जाने के बाद आवश्यक कार्यवाही संपन्न करने के उपरान्त महिला को सुरक्षित एवं सकुशल उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

बदले नम्बर व समय से चलेगी कुशीनगर एक्सप्रेस

 

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर व कुशीनगर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों का संचालन परिवर्तित नम्बर, परिवर्तित संरचना एवं परिवर्तित समयानुसार किया जायेगा। वर्तमान में 02542 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक स्पेशल ट्रेन के नम्बर से तथा 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 12 अप्रैल  से 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक स्पेशल ट्रेन के नम्बर से चलायी जायेगी। वहीं 02541 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन का संचलन 09, 10 एवं 11 अप्रैल को तथा 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक का संचालन 09 एवं 10 अप्रैल को गोरखपुर से नहीं किया जायेगा।

ट्रेन02103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक स्पेशल परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 11 अप्रैल से प्रतिदिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से सुबह 05.23 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से सुबह 06.10 बजे, बादशाहनगर से सुबह 06.50 बजे छूटकर गोरखपुर पूर्वान्ह 11.45 बजे पहुॅचेगी। वापसी में परिवर्तित नम्बर एवं परिवर्तित समयानुसार 02104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट 12 अप्रैल से प्रतिदिन गोरखपुर से रात 10.30 बजे प्रस्थान कर बादशाहनगर से तड़के 03.17 बजे

ऐशबाग से 04.10 बजे होकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस तड़के 04.35 बजे पहुॅचेगी। ट्रेन-01016 गोरखपुर-लोेकमान्य तिलक टर्मिनस दैनिक स्पेशल 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस सुपरफास्ट दैनिक के नम्बर से प्रतिदिन शाम 05.45 बजे प्रस्थान कर  बादशाहनगर से रात्रि 10.43 बजे, ऐशबाग से 11.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन लोकमान्य तिलक टर्मिनस मध्य रात्रि 12.10 बजे पहुचेगी। वापसी में 01015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर दैनिक 11 अप्रैल से परिवर्तित नम्बर 02538 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर सुपरफास्ट दैनिक का संचालन प्रतिदिन मध्य रात्रि 12.35 बजे प्रस्थान कर ऐशबाग से देर रात्रि 01.52 बजे, बादशाहनगर से रात्रि 02.14 बजे रवाना होकर गोरखपुर सुबह 07.05 बजे बजे पहुॅचेगी।

नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न प्रत्यशियों में दिखा जोश

 

काकोरी लखनऊ : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे व अंतिम दिन उम्मीदवारों में गजब का उत्साह देखने को मिला। काकोरी ब्लाक में सुबह 8:00 बजे से उम्मीदवारों का जमावड़ा एकत्र होने लगा जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया उम्मीदवारों की कतारे लंबी होती गई।काकोरी ब्लाक में पर्चा दाखिल करने आए उम्मीदवारों का आरोप था कि ब्लॉक् में काम करने वाले लोग काम को सही तरीके से नही कर रहे हैं। प्रशासनिक अमला काकोरी ब्लाक में सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 6 बजे तक मुस्तैद दिखा।

कल की भांति आज भी किसी को भी बगैर मास्क के प्रवेश नहीं दिया गया।

काकोरी का प्रवेश और निकास द्वार सुबह 8:00 बजे से ही बड़े वाहनों के लिए बैरीगेड लगाकर प्रतिबंधित कर दिया था। ब्लॉक के खुशाल गंज वार्ड नंबर 8 पर कार्य कर रहे कर्मचारी पर पर्चा दाखिल करने आए उम्मीदवारों ने कार्य में सुस्ती अपनाने का आरोप लगाया। नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन काकोरी ब्लाक में शाम के 6:00 बजे तक प्रधान पद के लिए 95 नामांकन पर्चे दाखिल किए गए, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 75 और सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 330 नामाँकन पत्र दाखिल किए गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.