New Ad

लखनऊ पुलिस ने पूर्व धनंजय सिंह को बनाया साजिशकर्ता

0

लखनऊ : राजधानी लखनऊ में बीते महीने हुए पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड में पुलिस ने पूर्व सांसद व बाहुबली नेता धनंजय सिंह को हत्या की साजिश रचने का आरोपी बनाया है। वहीं, सीजेएम लखनऊ की कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। हाल ही में मुठभेड़ में मारे गए शूटर गिरधारी ने ही पुलिस के सामने बयान दिया था कि अजीत की हत्या का पूरा प्लान धनंजय सिंह का था। दरअसल, अजीत सिंह हत्याकांड में वांछित अपराधी गिरधारी 11 जनवरी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था।

 

दिल्ली से लखनऊ जेल में शिफ्ट होने के बाद पुलिस को सीजेएम कोर्ट से 3 दिन की कस्टडी रिमांड पूछताछ के लिए मिली थी। गिरधारी 13 फरवरी से 16 फरवरी तक 3 दिन की पुलिस रिमांड पर लखनऊ पुलिस की कस्टडी में रहना था। 13 फरवरी की रात गिरधारी विश्वकर्मा को हत्या में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी लिए गोमतीनगर के विनीत खंड में सहारा हॉस्पिटल के पीछे ले जाया जा रहा था। जहां पुलिस अभिरक्षा से भागने की कोशिश में मारा गया था। पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ के पहले पूछताछ में गिरधारी ने अजीत सिंह हत्याकांड का मुख्य साजिशकर्ता पूर्व सांसद धनंजय सिंह को बताया था। पुलिस ने इस मामले में मृतक अजीत सिंह की पत्नी के भी बयान दर्ज किए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.