
लखनऊ: साफ़ सफाई का ठेका लेने वाली कम्पनी LSA का हो रहा भारी विरोध महिला सफाई कर्मचारियों का आरोप, कम्पनी के ठेकेदार द्वारा की गई महिला कर्मचारी से अभद्रता LSA कम्पनी के विरोध में उतरे सफाई कर्मचारी किया काम ठप नगर निगम ज़ोन 6 कार्यालय पर कर रहे धरना प्रदर्शन अपर नगर आयुक्त अरविंद कुमार राव पहुंचे ज़ोन 6 कार्यालय कई पार्षद व ज़ोनल अधिकारी ज़ोन 6, व अन्य लोगों के साथ चल रही बातचीतमौके पर ACP चौक भारी पुलिस बल सहित मौजूद।