
Audio Player
लखनऊ : विश्वविद्यालय ने मंगलवार को परास्नातक के कई पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। ज्यादातर विषयों की परीक्षाएं सितंबर के दूसरे और तीसरे सप्ताह में शुरू होंगी। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया।
एमबीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 14 से 23 सितंबर तक होगी। एमकॉम चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 28 सितंबर से पांच अक्टूबर तक, एमकॉम (एप्लाइड इक्नॉमिक्स) चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 28 सितंबर से छह अक्टूबर।
इनके साथ अन्य विषयों का परीक्षा कार्यक्रम भी विवि की वेबसाइट पर अपलोड है।