New Ad

बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट मोड में लखनऊ का चिड़ियाघर

0

लखनऊ :  बर्ड फ्लू को लेकर उत्‍तर प्रदेश समेत राजधानी लखनऊ में अलर्ट जारी है। अब राजधानी स्थित नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान ने भी कमर कस ली है। हालांकि, लखनऊ में अभी तक ऐसा कोई केस नहीं मिला है। इसके बावजूद प्राणि उद्यान प्रशासन ने पक्षियों और लोगों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं।

प्राणि उद्यान के चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि लखनऊ में अभी इस तरह का कोई मामला नहीं आया है। इसके बावजूद चिड़ियाघर प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है, जिससे पक्षियों और यहां सैर करने आने वाले लोगों को सुरक्षित रखा जाए। ऐसे में बाहर से कोई भी चिड़िया बिना अनुमति के प्राणि उद्यान में नहीं लाई जाएगी। सभी बाड़ों को समय- समय पर सैनिटाइज किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया, स्टाफ बर्ड फ्लू किट का उपयोग कर रहा है। लोगों के लिए मुख्य द्वार पर फुटबाथ की व्यवस्था की गई है, जिसमें कैमिकल मिला हुआ होता है। जब लोग उसके ऊपर पांव रखकर गुजरते हैं तो उनके जूते सैनिटाइज हो जाते हैं। इससे इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है। समय-समय पर चूने और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है।

 

वहीं, डॉ. अशोक कश्यप ने बताया कि खाने में चिड़ियों के मल्टी विटामिन मिलाया जाता है, जिससे उनमें स्ट्रेस ना हो और वो फिट रह सकें। इस तरह के एहतियात हम पहले से ही बरतते हैं, जिससे अगर उन्हें कोई समस्या है तो वो पहले से की पकड़ में आ जाए। अगर प्राणि उद्यान में किसी चिड़िया की मौत होती है तो उसका टेस्ट कराया जाता है। कोई पक्षी अगर बीमार होता है तो उसकी देखभाल की जाती है। जहां पर भी जिन चिड़ियों में वायरस की आशंका होती है, उस जगह से अन्य चिड़ियों को अलग कर दिया जाता है, जिससे संक्रमण ना फैले।

Leave A Reply

Your email address will not be published.