
लखनऊ : दिव्यांग जनों व चलने फिरने में असमर्थ लोगों के लिए कारगर होगी मोटर चलित व्हीलचेयर आगमन और प्रस्थान करने वाले यात्री व्हीलचेयर का कर सकते है उपयोग प्रस्थान द्वार से लेकर विमान के द्वार तक पहुंचाएगी व्हीलचेयर हवाई अड्डे पर यात्रियों के लिए पारंपरिक व्हीलचेयर सेवा उपलब्ध रहेगी। मोटर चालित व्हीलचेयर की विशेषताएं: प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा संचालित यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीट बेल्ट का प्रावधान आरामदायक कुशन वाली सीट 20 किलो सामान ले जाने के लिए सीट के पीछे विशेष जगह