New Ad

लखनऊ से आगरा के लिए सीधी विमान सेवा आज से शुरू सिर्फ एक घंटे में पहुंचे आगरा

0

लखनऊ : प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आगरा के लिए सीधी विमान सेवा शुक्रवार दोपहर शुरू हो जाएगी उड़ान योजना के तहत छोटी दूरी के शहरों को विमान नेटवर्क से जोड़ने के लिए यह बेहतर कदम बताया जा रहा है लखनऊ से अभी गोरखपुर की विमान सेवा भी है। इस विमान में 60 प्रतिशत तक लोड है। जो कि अन्य घरेलू विमान सेक्टर के अपेक्षा बेहतर है। लखनऊ से आगरा के लिए सस्ते किराये वाली कंपनी इंडिगो एयरलाइन्स की उड़ान शुक्रवार से शुरू हो रही है चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के घरेलू टर्मिनल से विमान 6ई-7928 सप्ताह में चार दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को दोपहर 2:40 बजे उड़ान भरेगा

यह विमान लखनऊ से आगरा की दूरी एक घंटे में तय करते हुए दोपहर 3:40 बजे आगरा पहुंचेगा। जबकि वहां से वापसी में भी विमान संख्या 6ई- 7932 आगरा से सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम चार बजे उड़ान भरकर पांच बजे लखनऊ पहुंचेगा हालांकि शुक्रवार को लखनऊ से आगरा के लिए विमान की यात्रा का समय पांच मिनट घटाकर 55 मिनट कर दिया गया। पहले दिन आगरा का किराया प्रति यात्री 1999 रुपए रहा। जबकि वापसी का टिकट भी एक साथ बुक कराने पर 10 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है माना जा रहा है कि इस विमान सेवा से लखनऊ आने वाले व्यापारियों और पर्यटको को अधिक लाभ होगा। गोरखपुर के बाद अब आगरा की सीधी विमान सेवा शुरू होने से कई अन्य शहरों के लिए भी उम्मीद बढ़ी है प्रयागराज की बन्द हुई विमान सेवा को भी शुरू करने की तैयारी है।।जबकि लखनऊ से ही बरेली, मुरादाबाद जैसे शहरों को भी विमान सेवा से जोडने के लिए प्रस्ताव बन चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.