New Ad

माधवबाग ने गंभीर रोगों को हराने वाले विजेताओं  के साथ मनाया ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव

0
कानपुर  :: जब भारत में भारत की आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है, वहीं भारत में आयुर्वेदिक कार्डियक हेल्थकेयर क्लीनिकों की एक अग्रणी श्रृंखला के रूप में जाने जाने वाले माधवबाग ने हृदयरोग जैसे लाइफस्टाइल से संबंधित  गंभीर बीमारियों को हराने वाले विजेताओं  के साथ आज़ादी का जश्न एक नये  रूप में मनाया है।  डॉ । रोहित साने के नेतृत्व में माधवबाग ने भारत के सात राज्यों में अपने 270 से भी अधिक क्लीनिक्स में  ‘आई एम ए विनर’ कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस अवसर पर डॉक्टरों के साथ-साथ हृदयरोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी बीमारियों को हराकर बेहतर और खुशहाल जीवन जी रहे मरीज भी शामिल थे । इस सेलिब्रेशन में लगभग 2,000 मरीज शामिल हुए जहां उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया। इन सभी व्यक्तियों ने माधवबाग के वैज्ञानिक रूप से सिद्ध और रिसर्च पर आधारित इलाज का लाभ लिया हाई और पिछले 3-4 महीनों में अपनी बीमारियों से पूरी आज़ादी पाई है।इस आयोजन का प्राथमिक उद्देश्य इन व्यक्तियों को मोटिवेट करने के साथ हेल्दी लाइफस्टाइल को जारी रखने के लिए मोटिवेट करना भी था। वहीं माधवबाग समाज को भी एक बड़ा संदेश देना चाहते थे कि आधुनिक जीवनशैली से संबंधित कई बीमारियों को सफलतापूर्वक ठीक भी किया जा सकता है। आमतौर पर एक अवधारणा है कि कुछ लाइफस्टाइल डिसीज में केवल आजीवन दवा लेना ही एक मात्र विकल्प है। माधवबाग ने इस अवधारणा को पूरी तरह बदलने के साथ इस मिथक को पूरी तरह तोड़ दिया है। हमने वैज्ञानिक रूप से सिद्ध और रिसर्च पर आधारित आयुर्वेद उपचार के माध्यम से 10 लाख से भी अधिक मरीजों के हृदय रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप और मोटापा जैसी बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज किया है, ऐसा माधवबाग के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ रोहित साने ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा, हमने ओरल मेडिकेशन, लाइफस्टाइल और डाइट में बदलाव के साथ एक्सरसाइड की मदद से सर्जरी के लिए जाने जाने वाले ह्दयरोगों पर भी इलाज किया है।इसका मतलब, “जीवनशैली से संबंधित बीमारी से आज़ादी पाना मुमकिन है, जरूरत है एक कदम आगे बढ़ाने की” क्योंकि बीमारियों से आज़ादी के लिए माधवबाग है आपके साथ!.
Leave A Reply

Your email address will not be published.