लखनऊ : उत्तर प्रदेश में आज से खुल गए मदरसे सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी शुरू होंगी कक्षाएँ लखनऊ के दारुल उलूम फिरंगी महल में भी मदरसे खोल दिए गए दो पालियो में दो पालियों में संचालित होंगे मदरसे 50 प्रतिशत छात्रों को प्रतिदिन आने की अनुमति अभिभावक की सहमति से बुलाए जा सकेंगे छात्र मदरसे में कोविड-19 की गाइडलाइन का किया गया पालन।
वही मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने बताया की कोरोना महामारी में बंद हुए मदरसे आखिरकार सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आज खोल दिए गए है मदरसो में सरकार की गाइड लाइन का विशेष ध्यान रक्खा जा रहा है। बच्चे मॉस लगा कर ही मदरसो में प्रवेश कर रहे है।और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख़याल रखते हुए बच्चो को दूर दूर बैठा गया।अभी बच्चे काम आये है जैसे जैसे हालत ठीक होंगे तो बच्चे आएंगे