New Ad

घास की रोटी खाकर ताकतवर बने थे महाराणा प्रताप : अनुपमा महाराणा प्रताप द्वार का विधायिका ने किया शिलान्यास

0

बहराइच(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : आज सदर विधायिका अनुपमा जायसवाल ने खुटेहना कुट्टी मार्ग पर अभूतपूर्व वीरता और साहस के प्रतीक महाराणा प्रताप द्वार का शिलान्यास किया। सदर विधायक ने कहा कि घास की रोटी खाकर ताकतवर से ताकतवर दुश्मनों को नाको चने चबवाने वाले वीर योद्धा को नमन का एक प्रयास है। यह द्वार हमे अपने इतिहास के गौरव की याद दिलाता रहेगा।जिलापंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह ने कहा कि विधायक जी ने हमारी आगामी पीढियो त्याग और संम्मान प्रेरणा देने वाला यह कार्य किया है जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करणवीर ने विधायक के इस महान कार्य को नमन करते हुए कहा कि कई व्यस्ततम कार्यो के बावजूद ऐसे पुनीत कार्यक्रम में आने से स्वयं को रोक नही सके।समाज के वरिष्ठ चिंतक मैंन बहादुर सिंह ने महाराणा प्रताप द्वार निर्माण के लिए सदर विधायक को साधुवाद देते हुए अपने समाज के पूर्ण सहयोग के लिए

आश्वस्त किया।इस पुनीत अवसर पर मंडल अध्यक्ष मनीष देव त्रिपाठी चंद्र देव त्रिपाठी जिला पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि समय प्रसाद मिश्रा प्रधान मदनगरा बाघेन्द्र सिंह ,प्रधान प्रतिनिधि राजापुर कला योगेंद्र सिंह,प्रधान चंदवापुर मालिक राम यादव प्रधान पहड़वा भूपेंद्र वर्मा कमलेश तिवारी,राज मंगल पांडे विनीत मिश्रा शंकर दयाल तिवारी अतुल गुप्ता अजय सिंह,मंडल प्रभारी दिहलदास मिश्रा पवन शुक्ला मैन बहादुर सिंह राम निवास सिंह अजय सिंह राम अवतार मिश्रा पप्पू तिवारी बृजेश त्रिपाठी,रामसेवक सिंह ओमकार सिंह विनोद सिंह आनंद जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव, अंकित पाठक सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मानस प्रवक्ता विनय मिश्रा ने किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.