New Ad

महाराष्ट्र : पिछले 24 घंटे में 267 लोगों की मौत, 9,431 नए केस

0 128

मुंबई : पूरे विश्व में कोरोना वायरस धीरे-धीरे अपने पैर पसारता जा रहा है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 9,431 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 267 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,75,799 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य के कुल पॉजिटिवमामलों में से 1,48,601 एक्टिव केस हैं। वहीं इलाज के बाद अब तक 2,13,238 लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र में रिकवरी रेट 56.74 फीसदी है।

वहीं बीएमसी के मुताबिक महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में कोरोना के 1115 नए मामले सामने आए हैं और 57 और लोगों की मौत हुई है। अब शहर में पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 9 हजार 96 हो गई है। इसमें से 80,238 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं और शहर में इस वायरस की वजह से 6090 लोगों की मौत हुई है।

देश में पिछले 24 घंटे में 48 हजार 661 नए मामले

देश में कोरोना के मामले बढ़कर 13,85,522 हो गए हैं। इस समय 4,67,882 ऐक्टिव केस हैं औऱ 8,85,576 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। खतरनाक वायरस ने अब तक 32 हजार 63 लोगों की जान ली है. पिछले 24 घंटे में 48,661 नए मामले सामने आए और 705 लोगों की मौतें हुईं।http:/

Leave A Reply

Your email address will not be published.