मुम्बई : महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है अब इसकी चपेट में राजभवन भी आ गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के राजभवन के 18 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में राज्यपाल के करीब रहकर काम करने वाले लोग भी शामिल हैं. राजभवन में संक्रमण की स्थिति को देखते हुए राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं. बता दें कि अब तक राजभवन के 100 लोगों का कोविड टेस्ट किया जा चुका है।
महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में शुमार है जहां कोरोना का सबसे ज्यादा प्रकोप देखने को मिला है. शनिवार को रिकॉर्ड एक दिन में 7,862 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 238,461 पर पहुंच गई है. बता दें कि महाराष्ट्र में एक्टिव केस की संख्या 95,647 है. राज्य में एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उद्धव सरकार कई इलाकों में लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया है।