
लखनऊ : इमामबाड़ा नाज़िम साहब में कोविड-19 के प्रोटोकॉल के तहत हुई मजलिस मजलिस को धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने खिताब किया जारी गाइडलाइन के बीच 100 लोगो मे हुई मजलिस मौलाना कल्बे जवाद ने लोगो से की अपील कल्बे जवाद ने आवाम से करोना का इत्यात करने की अपील की भीड़ और मजमा न लगाने को कहा और करोना से बचने की बात करी चेहल्लुम की मजलिस में गम के माहोल में दिखे अजादार इस बार भी नही निकला चेहल्लुम का जुलूस, मजलिस की मिली अनुमति चेहल्लुम को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद डीसीपी वेस्ट,एडीसीपी,एसीपी चौक, कैसरबाग, सीओ एलआईयू, कई थानों के प्रभारी, तमाम चौकी इंचार्ज, पैरा मिलिट्री फोर्स, पीएसी फोर्स, एटीएस कमांडो ने पुराने लखनऊ का संभाला मोर्चा।