New Ad

मंदिर में उत्सव के दौरान हुआ बड़ा हादसा : बिजली की तार की चपेट में आया रथ जुलूस, 2 बच्चों समेत 11 की मौत

0

तंजावुर : तमिलनाडु के तंजावुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के एक मंदिर में आज सुबह रथ जुलूस के दौरान करंट लगने से 11 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने कहा कि यह घटना उस समय हुई जब लोग जिस मंदिर की पालकी पर खड़े थे, वह कालीमेडु के अप्पर मंदिर में एक हाई-ट्रांसमिशन लाइन के संपर्क में आ गई। तंजावुर पुलिस के मुताबिक, घटना कालिमेदू में अप्पार मंदिर में हुई।

मंदिर से रथयात्रा निकलने के बाद जब इसके मुडऩे की बारी आई तो ऊपर बिछे तारों के जाल की वजह से रथ को आगे नहीं ले जाया जा सका।  हालांकि, जैसे ही रथ को पीछे किया गया, उसका संपर्क हाई-टेंशन लाइन से हो गया और और करंट पूरे रथ पर फैल गया। घटना में कुछ बच्चों की भी जान जाने की बात सामने आई है। बताया गया है कि घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए और उन्हें तंजावुर के ही मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। हादसे की जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें रथ को पूरी तरह से जलते देखा जा सकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.