
बहराइच : आज राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बहराइच के जनपदीय कार्यसमिति, ब्लाको के संयोजकों व सह संयोजकों व अटेवा के जिला पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष आनन्द मोहन मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का प्रारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके जिला संरक्षक श्री बलदेव प्रसाद पांडेय जी ने किया।बैठक का संचालन जिला महामंत्री उमेश चन्द्र त्रिपाठी ने किया।बैठक में अटेवा के जिला संयोजक संदीप वर्मा तथा जिला महामंत्री शैलेश यादव ने भी प्रतिभाग किया तथा अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को 21 नवंबर को पुरानी पेंशन बहाली की महारैली इको गार्डन लखनऊ में चलने के लिए आह्वान किया।बैठक को जिला कोषाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला संगठन मंत्री विवेक कुमार सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार अवस्थी, जिला संयुक्त महामंत्री रवि मोहन शुक्ल, जिला संयुक्त मंत्री प्रतिमा पांडेय ने संबोधित किया।
बैठक का मुख्य बिंदु राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सभी ब्लाकों की सदस्यता अभियान को अविलंब पूर्ण करते हुए सदस्यता राशि जनपद स्तर पर जमा कराने एवं विकास खंडो का निर्वाचन/अधिवेशन संपन्न कराने तथा दिनांक 21 नवंबर-2021 दिन- रविवार को अटेवा के द्वारा आयोजित पेंशन शंखनाद रैली में पुरानी पेंशन बहाली हेतु सभी ब्लॉकों के शिक्षकों का प्रतिभाग सुनिश्चित करवाने हेतु रणनीति पर सम्यक विचार कर के ठोस रणनीति बनाई गई।जनपद के प्रति ब्लॉक से कम से कम 100 शिक्षक व शिक्षिकाओं का प्रतिभाग छोटी गाड़ियों व बसों के द्वारा अटेवा की रैली में किया जाएगा। इस हेतु सभी ब्लॉकों के पदाधिकारियों को लक्ष्य दिया गया।महासंघ की उक्त बैठक में जनपद के लगभग सभी ब्लॉकों के राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के संयोजक, सहसंयोजक व जनपद की कार्य समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे।