New Ad

जागरूकता बैठक कर टीबी रोग के प्रति लोगोें को करे जागरूक : शमीम अहमद

एकीकृत निः क्षय दिवस मनाने के लिए बैठक संपन्न

0 41

मीरजापुर। जनपद के समस्त सरकारी अस्पतालों पर १६ जनवरी की निः क्षय दिवस मनाया जाना है। इसी क्रम में सीएचसी लालगंज परिसर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय सिंह ने कहा कि शासन द्वारा प्रत्येक माह के १५ तारीख को एकीकृत निः क्षय दिवस मनाया जाना सुनिश्चित है। जिसमें टीबी रोग के अलावा कुष्ठ रोगी व कालाजार के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है। जिस माह में १५ को कोई अवकाश होगा तो उसके अगले तारीख १६ को मनाया जायेगा। पीएचसी और हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टर पर कार्यक्रम आयोजित होना है। उन्होंने कहा की निः क्षय दिवस के दिन ओपीडी में आने वाले मरीजों की कुल संख्या का दस प्रतिशत मरीजों को बलगम जॉच हेतु भेजना है साथ ही टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले सभी मरीजों की बलगम की भी जांच कराना जरूरी है। उन्होंने कहा की इस दिन टीबी रोगियों के लिए सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलवाना है। जो भी हेल्थ वैलनेस सेंटर पर गतिविधियां होगी उस सभी को ई कवच पोर्टल पर एंट्री अवश्य होनी चाहिए. संबोधित करते हुए वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने कहा कि सभी सीएचओ अपने अपने सेंटर पर जन जागरूकता बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करना है तथा साथ ही जिन व्यक्तियों में टीबी रोग के संभावित लक्षण दिखे उनके बलगम की जांच कराना सुनिश्चित करें। जिससे समय पर उनका उपचार शुरू हो सके तथा वह व्यक्ति कोर्स भर दवा खा कर स्वस्थ हो सके। साथ ही स्प्यूटम ट्रांसपोटेशन के बारे में भी जानकारी दी गई। इस दौरान एमओटीसी डॉक्टर मनिंदर सिंह, डॉक्टर रिचा सिंह, डॉक्टर योगेश दुबे, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद, सीएचओ शिल्पी गुप्ता, निकिता पटेल, अंजुल, अंबुज, प्रियंका, राजेश, एलटी शशिकांत श्रीवास्तव, भोला, अभिषेक, मुकेश, सुशील कांत दुबे, ओमकार नाथ दुबे, शब्बीर अहमद, नासिर खान आदि लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.