
लखनऊ : चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने आम आदमी पार्टी का बिना नाम लिए कहा कि झूठे आरोप लगाना और फिर कोर्ट में माफी मांगना एक दल की परिपाटी हो गई है। उसी परिपाटी को अपना कर उस दल के एक नेता सनसनीखेज आरोपों से लोगों को बहकाने में लगे हैं। लेकिन, वह यह नहीं बताते कि उन्होंने दिल्ली में यूपी से महंगे दामों पर मेडिकल उपकरण क्यों खरीदे? ऐसी क्या मजबूरी है कि इस पर उनकी सरकार के होंठ सिल गए हैं?
खन्ना ने आम आदमी पार्टी के नेता द्वारा प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बयान पर कहा कि सरकार भी ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को बाध्य होगी जो सिर्फ राजनीति करने के लिए सत्तापक्ष के खिलाफ झूठी एफआईआर तक कराने के स्तर तक जा सकते हैं। प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ दलों के नेता मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने लगे हैं। कोई बिजली मुफ्त देने का लॉलीपॉप दे रहा है तो कोई पहली कैबिनेट बैठक में 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात कर रहा है। योगी सरकार में पहले की तरह केवल चार जिलों को बिजली नहीं दी गई है बल्कि हर घर तक निर्बाध बिजली पहुंचाई गई है।