New Ad

मनीष मारवाड़ी युवा दिशा शाखा के निर्विरोध अध्यक्ष बने : बोले चलता रहेगा बेसहारा लोगों की मदद करने का कारवां

0 71

लखनऊ : राजधानी में गोकुल धाम सोसाइटी मोतीनगर स्थित कार्यालय में अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा निर्विरोध मनीष अग्रवाल को अध्यक्ष पदमंच (दिशा शाखा) मारवाड़ी युवा मंच दिशा शाखा के प्रदेश व लखनऊ के पदाधिकारियों के बीच बहुमत से निर्विरोध अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। वहीं मंत्री परमेश मित्तल और कोषाध्यक्ष आकाश अग्रवाल को चुना गया। बैठक में प्रांतीय मंत्री अखिलेश अग्रवाल मंत्री संजीव अग्रवाल कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता रूपेश अग्रवाल ( मिंटू ) ने की । लखनऊ शाखा के पदाधिकारी मनोज अग्रवाल, संचित अग्रवाल , संदीप अग्रवाल , अंकुर गोयल , विपुल अग्रवाल , शिव सिंघानिया , प्रमोद गोयल , रितेश अग्रवाल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नवनियुक्त अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने बताया की मारवाड़ी युवा मंच का उद्देश्य सामाजिक एवं धार्मिक आयोजन करना ,गरीब बेसहरा लोगों की मदद करना व रक्तदान शिविर लगाना है।

युवा मंच की देश भर में लगभग 670 से अधिक शाखायें वर्तमान समय में कार्य कर रही है जिनका उदशेय देश में कहीं पर किसी जरूरतमंद को तत्काल सहायता पहुंचना है। बताया गया कि प्रदेश में कोविड के समय लखनऊ और प्रदेश भर की सभी शाखाओं ने मिल कर आॅक्सीजन, भोजन, दवाइयों का जरूरतमंदों को निशुल्क वितरण किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.