
- नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. गुरुवार शाम को अचानक उनकी ज्यादा तबीयत खराब होने पर दिल्ली एम्स लाया गया. जहां उन्हें इमरजेंसी वार्ड में एडमिट कर इलाज शुरू किया गया. एम्स की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, शाम को वो घर पर बेहोश हो गए थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. एम्स में उन्होंने रात 9.51 बजे आखिरी सांस ली.
मनमोहन सिंह की स्थिति काफी नाजुक बताई जा रही थी. उनके हाल जाने के लिए उनके पार्टी के नेता एम्स पहुंचे रहे हैं.
राहुल गांधी और खडगे जी कर्नाटक से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं
कांग्रेस ने अपनी सारी मीटिंग रद्द कर दी है!