दिल्ली: पाकिस्तान में गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई अध्यक्ष इमरान खान के कंटेनर के पास फायरिंग हुई है। बीबीसी उर्दू के मुताबिक इमरान ख़ान सुरक्षित हैं. बचाव अधिकारियों के अनुसार इस घटना में तीन से चार लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घटनास्थल से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है हालांकि पुलिस इस बात की पुष्टि अभी नहीं कर पाई है कि गोली उसी शख्स ने चलाई है या किसी और ने आपात स्थिति में सुरक्षाकर्मियों ने इमरान खान को बचा लिया है कंटेनर से गाड़ी में शिफ्ट करते समय उन्हें पैरों पर पट्टियां दिखाई दीं