लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार को बाजार खोलने की मंजूरी के बाद खुल गए हैं। लॉकडाउन के चौथे चरण में राजधानी में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। लॉकडाउन 4.0 में सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन करते बाजारों को खोलने में जिला प्रशासन ने राहत दी है।
शुक्रवार को प्रशासनिक अफसरों और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद रात में प्रशासन की ओर से बाजारों को खोलने की गाइडलाइन जारी की गई। इसके तहत आज से शहर के लालबाग, लाटूश रोड की बाजार खुली रहेगी। कैसरबाग, चौक बाजार के समेत कई बाजार खोले जाएंगें । इसके साथ अमीनाबाद बाजार 1 जून से खुलेगा।
सदर बाजार को अभी नहीं खोला जाएगा। वहीं प्रतिबंधित क्षेत्रों में अभी दुकानें नहीं खुलेंगी। वहीं दुकानों पर फिजिकल डिस्टेसिंग समेत मास्क व सैनिटाइजर के प्रयोग को लेकर कड़े निर्देश भी दिए गए हैैं।