
सिद्धौर नगर : पंचायत जैदपुर के लेखपाल व ईयो ने मोहल्ला उसरी पर जगह को चिन्हित करते हुए सभासदों की मांग लाई रंग नगर पंचायत के चैयरमैन प्रतिनिधि रियाज अहमद व अधिशाषी अधिकारी योगेश प्रसाद मिश्रा से सभासदों ने कोई बार गुहार लगाई थी अब सपना पूरा होता नजर आ रहा है।लेखपाल मनोज सिंह ने खेल के मैदान के लिए जगह को चिंहित कर वाया है अब बहुत जल्द जैदपुर को एक मैरिज हाल और खेल का मैदान मुहैया कराने का निर्णय नगर पंचायत ने लिया है सभासदों मे काफी खुशी का माहौल है जैदपुर वासियो को अब खेल का मैदान मिलने से जैदपुर वासियो मे नयी उर्जा मिलेगी। सभासदो मे ताहिर अंसारी मदनी खान इरशाद सफीक सलाहुद्दीन सुफियान रामसिंह संजय गुप्ता डा जेपी वर्मा ने नगर पंचायत जैदपुर का धन्यवाद किया