
आर्दश प्रजापति सभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 को
समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संगठन के पदाधिकारियों को सौपी जिम्मेदारी
उरई। आर्दश प्रजापति महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन 26 जनवरी 2023 को श्री हरि गार्डन जालौन रोड़ पर आयोजित किया जायेगा। उक्त बात की जानकारी देते हुए राजेश कुमार प्रजापति जिलाध्यक्ष प्रजापति महासभा एवं मूलचरण प्रजापति महासचिव ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर कालपी रोड़ स्थित उघोग केन्द्र के पास प्रजापति भवन में बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दयाराम छौंक ने की तथा संचालन संगठन के जिला महामंत्री मूलचरण प्रजापति ने किया। बैठक में सामूहिक विवाह की तैयारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी साथ ही संगठन के पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां सौपी गयी। इस दौरान प्रजापति महासभा के जिलाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक राजेश कुमार प्रजापति ने बताया कि सामूहिक विवाह समारोह में दस जोडों को शामिल किया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन के राजेश कुमार प्रजापति, संतोष प्रजापति, अनिल प्रजापति नेता जी, संतोषी प्रजापति, रानी प्रजापति, पूनम, पुणेश प्रजापति, केशव प्रसाद प्रजापति, लक्ष्मीकांत प्रजापति एडवोकेट, रामाधार प्रजापति, आशीष, आलोक प्रजापति, सर्वेश प्रजापति, शशिकांत प्रजापति बागी, प्रमोद, राजकुमार प्रजापति, प्रहलाद प्रजापति, हरिराम प्रजापति, अनिल हरदोई, राकेश कुमार प्रजापति सहित दर्जनों समाज के लोग मौजूद रहे।
फोटो न0 1 जेपीजी उरई