New Ad

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट।

0 25

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट

यू पी Live:मुजफ्फरनगर-सहारनपुर स्टेट हाईवे पर जड़ौदा जट के पास स्थित पटाखा फैक्ट्री में शनिवार सुबह करीब सात बजे भीषण विस्फोट हो गया। हादसे में कई श्रमिकों की मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के गांव में भी इसकी आवाज सुनाई दी।ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो फैक्ट्री से आधा किलोमीटर दूर तक मांस के चीथड़े बिखरे हुए थे। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर डीएम मनीष बंसल और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण भी मौके पर पहुंच गए

 

 

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के देवबंद में शनिवार सुबह पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ है. हादसे में 2 लोगों के मरने की खबर है. विस्फोट इतना भीषण था कि पूरी पटाखा फैक्ट्री ध्वस्त हो गई. फैक्ट्री के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है. पटाखा फैक्ट्री निहाल खेड़ी इलाके में है. फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, विस्फोट इतना जोरदार था कि उसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री के अंदर कुछ लोग मौजूद थे, जो इस हादसे का शिकार हुए हैं. दो लोगों की इस विस्फोट में मौत होने की सूचना है. हालांकि, पुलिस प्रशासन की ओर से इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. फैक्ट्री के अंदर कौन सा बारूद था, जिसकी वजह से इतना बड़ा धमाका हुआ है, इसकी जांच की जा रही है. हादसे के बाद मौके पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.