New Ad

माता मिढूरिन देवी धाम में दिखी भक्तों की रौनक : गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव

0 180
Audio Player

रायबरेली :  परसदेपुर भगवान परशुराम की तपोस्थली कही जाने वाली माता मिढूरिन देवी धाम नवरात्रि पर्व को देखते हुए साफ सफाई का पूरा ध्यान रखा गया है यह जानकारी धाम के प्रबंधक गोपाल कृष्ण श्रीवास्तव ने दी उन्होंने बताया कि शारदीय नवरात्र के पहले दिन धाम में भक्तों में काफी उत्साह दिखा विश्व हिंदू परिषद जिला उपाध्यक्ष महेश विश्वकर्मा ने बताया नवरात्रि के प्रथम दिन माता का श्रृंगार मां शैलपुत्री के रूप में किया गया व उन्होंने बताया पूरे नौ दिन मा का श्रृंगार बदला जाता है । पहले दिन शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कुष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यानी, सातवें दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी, नवें दिन सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है।इस बार दुकानें भी सीमित रखी गई है ।नगर अध्यक्ष विनोद कौशल ने बताया कोरोना से बचाव के सारे इंतजाम किए गए है कुछ कुछ देर में पूरे मंदिर को सेनेटाइज भी करवाया जा रहा है धाम में लगे सी सी टी वी कैमरे से धाम के अंदर व बाहर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.