New Ad

इलाज़ के दौरान प्रसूता की मौत,हॉस्पिटल पर  लापरवाही के लगाए आरोप।

0

पुरवा-उन्नाव :  उन्नाव शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती विवाहिता ने बाद ऑपरेशन बच्ची को जन्म दिया।परिजनों की मानें घंटे भर बाद अचानक तबियत बिगड़ गई।डॉक्टरों ने इलाज करने के बजाए लखनऊ ले जाने का हवाला देकर अपने हाथ खड़े कर दिए।रास्ते में प्रसूता ने दम तोड़ दिया। कोतवाली के ग्राम निवासी मृतका गुड़िया पत्नी आनन्द (उम्र 32 वर्ष) के परिजनों की मानें तो उन्नाव के कब्बाखेड़ा स्थित नवनिष्ठा नर्सिंग होम में गुड़िया को भर्ती कराया था, बुधवार की रात्रि लगभग 1:00 बजे ऑपरेशन से एक बच्ची का जन्म हुआ। ऑपरेशन के बाद दोनों स्वस्थ थे लेकिन अचानक घंटे भर बाद गुड़िया का ब्लड प्रेशर लो हो गया डॉक्टर से कहा तो डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और कहा परेशानी की कोई बात नहीं है।

हैरानी की बात यह कि  इलाज के बाद भी गुड़िया की हालत बिगड़ती चली गयी सुधार न होने पर  डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और लखनऊ स्थित ग्लोब हॉस्पिटल रेफर करने की बात कही।यही नहीं रेफर से पूर्व अस्पताल प्रशासन ने वेंटीलेटर की गाड़ी मंगवाने को कहा तो कानपुर से वेंटिलेटर वाली गाड़ी मंगवाई गई और गुड़िया को लेकर ग्लोब हॉस्पिटल लखनऊ के लिए जा ही रहे थे कि अमौसी हवाई अड्डे के पास उसकी मृत्यु हो गई। उल्लेखनीय है कि मृतका के अंतिम संस्कार हेतु ससुराली जन जा रहे थे, मायके वाले पहुंच गए उन्होंने  अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कोतवाली में एक शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग उठाई। मृतका के परिजनों की शिकायत पर गम्भीर कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया प्रकरण के संदर्भ में पुलिस का कहना है कि  पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम  कार्यवाही की जाएगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.