New Ad

गणित किट बढ़ाएगी बच्चों में गणित विषय के प्रति आकर्षण=उदयराज

0

बहराइच:  जनपद के परिषदीय विद्यालयों में गणित किट के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए प्राथमिक स्तर के शिक्षकों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण के तहत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पयागपुर में संचालित किया जा रहा है।

जिले के सभी विकास खण्डों से प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय से एक शिक्षक को किट के प्रभावी उपयोग की जानकारी हो इस उद्देश्य से प्रशिक्षण का बैचवार कार्यक्रम जारी कर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रथम बैच के समापन समारोह में सभागार में मौजूद शिक्षकों से उप शिक्षा निदेशक उदयराज ने प्रमाण पत्र वितरित किये, तथा शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षकों में छात्रों को गणित विषय रोचकतापूर्ण ढंग से पढ़ाने की समझ बनेगी।

शिक्षक शिक्षण कार्य में गणित किट का भरपूर प्रयोग करें। गणित किट के माध्यम से बच्चे आकृति संख्या, गणना प्रबंधन, आदि विषयवस्तु को ठीक तरह से सीख सकेंगे। उन्होंने कहा कि एनसीईआरटी की ओर से सभी परिषदीय विद्यालयों में गणित किट उपलब्ध कराई गई है। गणित विषय में बच्चों की समझ विकसित करने के लिए गणित किट कारगर साबित होगी। प्रायः निरीक्षण के दौरान यह संज्ञान में आता है कि शिक्षक गणित किट का प्रयोग नहीं करते जो उचित नहीं है। वरिष्ठ प्रवक्ता सूर्यभान ने कहा कि गणित किट में छात्रों के लिए मापन संख्या प्रक्रिया, आकृति ज्ञान, स्थानीय मान आदि अवधारणा विकसित करने के लिए भरपूर सामग्री है जिसका लाभ छात्रों को शिक्षण के दौरान दिया जा सकेगा।

प्रशिक्षण सत्रों का संचालन नोडल प्रवक्ता संगीता ने किया। संदर्भदाता प्रशिक्षक के रूप में एआरपी आशीष श्रीवास्तव, अरविंद शुक्ल व पवन कुमार शुक्ल की ओर से प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। कुल 4 चरणों में संपन्न कराए जाने वाले इस प्रशिक्षण के पहले चरण में जरवल, पयागपुर, कैसरगंज, हुजूरपुर, फखरपुर, विशेश्वरगंज ब्लॉक के कुल 213 प्राथमिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता गोविंद किशोर, दशरथ, रामपाल, आशीष कुमार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.