बांगरमऊ,उन्नाव :नगर निवासी अवध प्रांत की मातृशक्ति महिला प्रमुख संगीता कटियार ने मंगलवार को उन्नाव सांसद के आवास पहुचकर सांसद साक्षी महाराज को चांदी का मुकुट पहनाकर मुँह मीठा कराया और पुष्प भेट करते हुए जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी तथा दीर्घायु हो स्वस्थ रहें ऐसी ईश्वर से कामना की,इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि शिवबली लोधी, कैलाश निषाद व सत्यनारायण निषाद,रामसच्चे निषाद,जिला पंचायत सदस्य पति विजय निषाद सहित काफी संख्या में कार्यकता मौजूद रहे।