हमीरपुर:मौदहा शनिवार की देर रात प्रयागराज में सरेआम पूर्व सांसद तथा विधायक माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को गोलियों से छलनी कर डाला गया जिसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा हाई-लेवल मीटिंग बुलाई गई और पूरे प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया, वहीं हमलावरों में से एक का हमीरपुर कनेक्शन मिलने के बाद जनपद सहित कस्बे में जगह जगह पुलिस फोर्स तैनात कर छावनी में तब्दील कर दिया गया और कस्बे में जिले के आलाधिकारी लगातार भ्रमण कर कस्बावासियों पर नजर बनाए रहे।
अवगत होगी प्रयागराज में शनिवार की देर रात पूर्व सांसद एवं विधायक माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की सरेआम हमलावरों ने गोलियों से भून डाला हालांकि पुलिस सुरक्षा में 2 लोगों के ऊपर यह हमला प्रदेश की कानून व्यवस्था को कटघरे में जरूर खड़ा करता है वहीं घटना को अंजाम देने वाले तीन हमलावरों में से एक हमलावर सनी सिंह उर्फ पुराने का हमीरपुर कनेक्शन निकल कर सामने आया है
जो कि जनपद के कुरारा कस्बे का रहने वाला है। वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन ने उक्त हमलावर के घर के पास सुरक्षा बढ़ा दी है और जनपद के सबसे संवेदनशील माने जाने वाले मौदहा कस्बा में बीती रात से ही जिले के उच्च अधिकारी नजर बनाए हुए हैं तथा अपर जिलाधिकारी सहित अपर पुलिस अधीक्षक थोड़ी थोड़ी देर में जनपद के विभिन्न मार्गों में पेट्रोलिंग, गश्त कर कस्बा वासियों पर नजर बनाए हुए हैं, हालांकि अभी तक जनपद की स्थिति सामान्य रही है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई छिट-पुट घटना सामने नहीं आई।
वहीं जनपद के मौदहा कस्बे में दिन के दूसरे पहर में पहुंचे जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने दल बल के साथ गश्त किया और लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए किसी के बहकावे में ना आने की अपील की। इस दौरान उप जिलाधिकारी राजेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी विवेक यादव सहित कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्रा भी पेट्रोलिंग के दौरान कस्बे में भ्रमण करते दिखाई दिये वही आपको बताते चलें कि कस्बे के मुख्य चौराहों और विभिन्न मार्गों में पीएसी सहित स्थानीय पुलिस तैनात कर दी गई है।