
वक़्फ़ करबला अब्बास बाग़ की ज़मीन पर अवैध निर्माण के खि़लाफ़ मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने पुलिस कमिश्नर से अवैध निर्माण को रोकने और पी.एस.सी बल तैनात करने की मांग की
लखनऊ : वक़्फ़ करबला अब्बास बाग़ के प्रशासक इमामे जुमा मौलाना कल्बे जवाद नक़वी ने वक़्फ़ करबला अब्बास बाग़ की ज़मीन पर अवैध कब्ज़े और अवैध निर्माण के खि़लाफ़ पुलिस कमिश्नर से मुलाक़ात करके अवैध निर्माण को रोकने और वक़्फ़ करबला अब्बास बाग़ में पैमाइश व जांच पूरी होने तक पी.एस.सी बल तैनात करने की मांग की ताकि हालात को ख़राब होने से रोका जा सके। आपको यह जानकारी देना आवश्यक है कि पूर्व चेयरमैन शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड व पूर्व मुतवल्ली द्वारा वक्फ कर्बला अब्बास बाग की बीघों भूमि पर दस्तावेजों को खुर्दबुर्द करते हुए भू-माफिया को दे दी जिनके द्वारा वहाँ अवैध प्लाटिंग कराई जा रही है जिसमें प्रथमतः रचित टंडन जिसके बाप दादा रजिस्टर्ड किरायेदार थे लगभग 2,50,000 वर्गफिट भूमि पर अवैध कब्जा कर प्लाटिंग कर रहा है
उसके साथ ही महेन्द्र व काशान पता अज्ञात भी कई बीघें जमीन पर फर्जी कागजात के बिना पर अवैध प्लाटिंग कर रहे, इस प्रकरण को शासन में व डी0एम0 महोदय/अपर वक्फ आयुक्त को भी, वक्फ बोर्ड द्वारा सूचित किया जा चुका है। वर्तमान में स्थिति अनुकूल नहीं है। मुझे अपनी कौम को जवाब देना पड़ता है वक्फ सम्पत्ति धमार्थ कार्य के लिए होती है इसको कोई भी बेच नहीं सकता, लोगों में कर्बला अब्बास बाग, ठाकुरगंज में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर बड़ा रोष है, किसी भी अप्रिय घटना व लोक शांति-भंग होने की आशंक बनी हुई है। मोहर्रम भी इसी माह की 31 जुलाई से शुरू है किसी बड़ी अनहोनी घटित हो जाये इससे पूर्व कड़ा कदम उठाने की आवश्यकता है। अतः आपसे गुजारिश है जब तक शासन द्वारा जाँच/पैमाइश न हो जाये वक्फ कर्बला अब्बास बाग, ठाकुरगंज में एक कम्पनी/प्लाटून पी0ए0सी0 व्यवस्थापित करने का आदेश पारित करने की कृपा करें ताकि वहाँ हो रहे अवैध निर्माण को पूर्णतः रोका जा सके।