New Ad

प्रयागराज महाकुंभ पर मौलाना शहाबुद्दीन के आरोप, सियासी माहौल हुआ गर्म

0 22

 

प्रयागराज: महाकुंभ को लेकर बरेली के ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष और इस्लामिक रिसर्च सेंटर के संस्थापक मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी के एक के बाद एक आरोपों से प्रदेश का सियासी माहौल गरमा गया है साधु-संतों के साथ ही राजनेताओं की तरफ से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. कांग्रेस के राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने तो मौलाना शहाबुद्दीन को बीजेपी का ही एजेंट बता दिया उन्होंने कहा कि मौलाना वही बोल रहे हैं जो बीजेपी उनसे बुलवा रही है. वहीं बीजेपी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मौलाना सस्ती लोकप्रियता के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं

उधर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में डिप्टी लीडर प्रमोद तिवारी ने कहा कि बीजेपी मौलाना से जैसा बुलवा रही है वैसा ही मौलाना बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे बहुत से लोग हैं, जो जानबूझकर ऐसे बयान देते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि मैं सदियों से सुन रहा हूं, महाकुंभ का हजारों साल का इतिहास है, लेकिन कभी ऐसी कोई बात सामने नहीं आई. मौलाना साहब को कहां से यह सपना आया पता नहीं है. उनका यह बयान ऐसे समय आया जबकि महाकुंभ अपने पूरे स्वरूप में आ चुका है. मौलाना शहाबुद्दीन के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर आरोप लगाया कि प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ में साधु-संत बड़े पैमाने पर मुसलमानों का धर्म परिवर्तन की साजिश रच रहे हैं, जिस पर प्रतिबंध लग्न चाहिए. इसके बाद मौलाना ने एक और बयान दे दिया

उनका दावा है कि प्रयागराज में जिस जगह पर महाकुंभ लग रहा है वहां 55 बीघा जमीन वक्फ की है वहीं बीजेपी ने भी मौलाना शहाबुद्दीन के आरोपों पर पहली प्रतिक्रिया दी. बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने कहा कि मौलाना सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसी बातें कर रहे हैं. उधर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे साधु-संतों ने कहा कि मौलाना गलत बयानबाजी कर रहे हैं. कुंभ क्षेत्र में किसी के धर्म परिवर्तन करवाने की कोई योजना नहीं है. सनातनी किसी को प्रलोभन देकर उसका धर्म परिवर्तन नहीं करवाते. अगर कोई अपनी मर्जी से सनातन में लौटना चाहता है तो उसका स्वागत है

Leave A Reply

Your email address will not be published.