मौलाना यासूब अब्बास ने मौलाना कल्बे जवाद पर लगाया आरोप कहा शिया कॉलेज के खिलाफ हो रही है साजिश, शमील शम्सी ने दी प्रतिक्रिया
लखनऊ: ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता और सचिव मौलाना यासूब अब्बास ने मौलाना कल्बे जवाद साहब के ऊपर बयान देते हुए कहा कि उनकी तरफ से निहायत बदतमीजी भरे बयानात सामने आ रहे हैं।
मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि शिया कॉलेज के खिलाफ लगातार साजिश की जा रही है पहले नैक के डायरेक्टर को खत लिखकर के शिया कॉलेज को नैक से बाहर करने की कोशिश की गई और अब जब शिया कॉलेज में इमाम अली रजा अलैहिस्सलाम ब्लॉक का उद्घाटन करने के लिए राज्यपाल महोदया को आमंत्रित किया गया था तो उनको भी रोकने की कोशिश की गई मौलाना ने कहा कि इससे संबंधित कागज मैंने निकलवा लिया है जिसको देखना है वह आ कर के देख सकता है उन्होंने कहा कि लगातार शिया कॉलेज के खिलाफ साजिश चल रही है उन्होंने मौलाना कल्बे जवाद पर आरोप लगाते हुए कहा वक्फ पूरी तरीके से लूटा जा रहा है उन्होंने मौलाना कल्बे जवाद को एक्सीडेंटल मौलाना बताते हुए कहा गुफरानमाब में लाखों रुपए की कबरें बेची जा रही है वक्फ सज्जादिया का बुरा हाल है वहां भी लूटपाट जा रही है।
मौलाना यासूब अब्बास द्वारा जारी की गई इस वीडियो की प्रतिक्रिया में शामिल शमसी का भी वीडियो सामने आया जिसमें उन्होंने मौलाना यासूब अब्बास पर आरोप लगाते हुए कहा है कि शिया कॉलेज में मौलाना यासूब अब्बास द्वारा परिवार के सदस्यों को नौकरी दी गई जबकि वह उसके योग्य नहीं थे। उन्होंने कहा कि मौलाना यासूब अब्बास कहते हैं कि क़ौम का इदारा है अगर क़ौम का इदारा है तो कौम के नौजवानों को नौकरी दी जाए घर के सदस्यों को क्यों नौकरी दी जा रही है और लाखों रुपए रिश्वत के लिए जा रहे हैं।
शमील शम्सी ने कहा कि गुफरानमाब हमारे घर का वक्फ है लेकिन फिर भी अगर मौलाना यासूब अब्बास साहब उसका हिसाब देना चाहते हैं तो वह आकर के हिसाब देख सकते हैं।